कासगंज

जिलासूचना अधिकारी नहीं ला रहे अपने व्यवहार में बदलाव, पत्रकारों को दिखाते हैं ठेंगा ।

जिलासूचना अधिकारी मिथलेश यादव के व्यवहार से पत्रकारों में रोष,

जनपद कासगंज से हैं जहाँ जिला सूचना अधिकारी मिथलेश कुमार यादव का रवैया पत्रकारों के प्रति बढ़िया नहीं हैं जिला सूचना अधिकारी आये दिन जनपद कासगंज के पत्रकारों के साथ अभद्रता करता है पत्रकार साथी सरकार की नीतियों को जन जन तक पहुचाने का काम करता हैं जिसकी बाबत जिलासूचना अधिकारी से विभागीय सूचना चाहता है उसके लिए जिलासूचना अधिकारी का पत्रकारों के प्रति गलत रवैया रहता हैं जिससे पूरे पत्रकार जगत में रोष व्याप्त है पत्रकार समाज कल्याण समिति ने जिलाधिकारी को दिया ज्ञापन सौंप कर जिला सूचना अधिकारी के प्रति कार्यवाही की मांग की हैं जिला सूचना अधिकारी अपने को राजनैतिक नेता बताता है और कहता हैं कि सरकार भले ही हमारी न सही लेकिन ऐसी कोई गली नहीं जहाँ यादव की चली नहीं तुम्हें जहाँ से भी सिफारिश करवानी हैं करवाओ एप्रोच लगानी हैं लगाओ मैं किसी की मानने वाला नहीं हूँ जो मीडिया दिन रात एक करके आपको खबरें उपलब्ध कराती हैं जिसे लोकतंत्र का चौथा स्तंभ कहाँ जाता हैं आज उसी की बात नहीं सुनी जा रही हैं आपको बता दें मिथलेश यादव जिला एटा में जिला सूचना अधिकारी रहे वहां भी इनका रवैया ठीक नहीं था जिससे इनका स्थानांतरण मुज्जफरनगर को हुआ था राजनैतिक के चलते जिला सूचना अधिकारी ने अपना ट्रांसफर कासगंज जनपद के लिए रुकवा लिया लेकिन यहां भी जिला सूचना अधिकारी का रवैय्या पत्रकारों के प्रति बढ़िया नहीं हैं जनपद के पत्रकार जिला सूचना अधिकारी का स्थानांतरण के साथ कार्यवाही की मांग करते हैं

जिलासूचना अधिकारी दे रहा है पत्रकारों को झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी, जनपद कासगंज के जिलासूचना अधिकारी मिथलेश कुमार यादव ने उस समय धमकी दी जब पत्रकारों ने अपने मोबाइल नंबर विभागीय व्हाट्सएप में जोड़ने की बात कही ,तभी जिला सूचना अधिकारी ने पत्रकारों को दे डाली धमकी, और कहा जहाँ भी एप्रोच हो लगा लेना तुम्हें किसी भी प्रकार से नहीं जोड़ा जाएगा आप छोटे पत्रकार हो मेरी फेटी में बड़े बड़े पत्रकार रहते हैं जब चाहूं कुछ भी करा सकता हूँ।गुस्साए पत्रकारों ने दिनांक 01 मार्च 2024 को जिलाधिकारी को ज्ञापन देते हुए कार्यवाही की माँग की। पत्रकार समाज कल्याण समिति के जिलाध्यक्ष सुनील कुमार ने जिलाधिकारी को ज्ञापन देते हुए माँग की है कि जिलासूचना अधिकारी को तत्काल हटाया जाय।इस मौके पर पत्रकार समाज कल्याण समिति के जिला संरक्षक भीष्म पाल सिंह, जिला प्रभारी रामेश्वर सिंह, जिलाउपाध्यक्ष उमेश कुमार,जिला महा सचिव अनिल कुमार, जिलासचिव विपन कुमार,संगठन मंत्री रवीश कुमार, जिला मीडिया प्रभारी दीपक जोशी,आशीष मिश्रा, के पी सिंह सहित अन्य पत्रकार साथी मौजूद रहे।

JNS News 24

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!