फेसबुक और इंस्टाग्राम के डाउन होने पर एक्स (पूर्व में ट्विटर) के मालिक एलन मस्क ने तंज कसा
5 मार्च 2024 की रात को अचानक से फेसबुक और इंस्टाग्राम ने काम करना बंद कर दिया
फेसबुक और इंस्टाग्राम के डाउन होने पर एक्स (पूर्व में ट्विटर) के मालिक एलन मस्क ने तंज कसा है. दरअसल, मंगलवार (05 मार्च 2024) की रात को अचानक से फेसबुक और इंस्टाग्राम ने काम करना बंद कर दिया। इसी तकनीकी समस्या को देखते हुए मस्क ने फेसबुक और इंस्टाग्राम को अपना निशाना बनाया है. उन्होंने लिखा है, ”अगर आप हमारे इस पोस्ट को पढ़ पा रहे हैं तो यह इस वजह से है क्योंकि हमारा सर्वर ठीक तरह से काम कर रहा है.”फेसबुक के अचानक से बंद होने का यह पहला मामला नहीं है. इससे पहले साल 2021 में भी अचानक से ऐसी आउटेज देखी गई थी. 4 अक्टूबर 2021 को करीब 4 घंटे के लिए फेसबुक, इंस्टाग्राम और वाट्सऐप पूरी तरह से ठप्प पड़ गई थी.
इस तकनीकी खराबी के पीछे की वजह उस दौरान मेटा के इंटरनल सिस्टम के भीतर एक कॉन्फ़िगरेशन (configuration) में परिवर्तन के चेन रिएक्शन को बताया गया था. इस क्रिया की वजह से डेटा सेंटर्स के बीच ट्रैफिक फ्लो रुकावट हो गया था. वहीं इस मामले पर मेटा के कम्यूनिकेशन डायरेक्टर की तरफ से भी बयान सामने आया है. उनका कहना है कि इस समस्या के सामने आने के बाद हमें लगातार शिकायतें मिल रही हैं. मेटा ने बताया कि वो लोगों से लगातार मिल रही शिकायतों पर काम कर रहे हैं.मेटा फेसबुक और इंस्टाग्राम की पेरंट कंपनी है. इस कंपनी के मालिक मार्क जुकरबग हैं. माना जा रहा है कि फेसबुक और इंस्टाग्राम पर साइबर अटैक हुआ है. इसी वजह से अचानक यूजर्स को तकनीकी खराबी का सामना करना पड़ रहा है.