शिव पूजा से ऐश्वर्य, धन, सौभाग्य की प्राप्ति होगी. दरअसर मार्च महीने का पहला प्रदोष व्रत शुक्रवार को है
फाल्गुन और मार्च का पहला शुक्र प्रदोष व्रत कब है, डेट, पूजा मुहूर्त और महत्व.8 मार्च 2024 को फाल्गुन का पहला शुक्र प्रदोष व्रत
. इस दिन शिव पूजा से ऐश्वर्य, धन, सौभाग्य की प्राप्ति होगी. दरअसर मार्च महीने का पहला प्रदोष व्रत शुक्रवार को है, ऐसे में ये शुक्र प्रदोष व्रत होगा.शास्त्रों के अनुसार शुक्रवार के दिन होने वाला प्रदोष व्रत आर्थिक लाभ और दाम्पत्य जीवन की सुख-शान्ति के लिए किया जाता है. आइए जानते हैं फाल्गुन और मार्च का पहला शुक्र प्रदोष व्रत कब है, डेट, पूजा मुहूर्त और महत्व.8 मार्च 2024 को फाल्गुन का पहला शुक्र प्रदोष व्रत है. इसी दिन महाशिवरात्रि मनाई जाएगी. ऐसे में शिव जी को प्रसन्न करने का दोगुना अवसर प्राप्त होगा.पंचांग के अनुसार फाल्गुन कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि 8 मार्च 2024 को प्रात: 01.19 शुक्रवार को शुरू होगी और उसी दिन रात 09.57 मिनट पर समाप्त होगी.पूजा मुहूर्त – शाम 06.25 – रात 08.52
शुक्र प्रदोष व्रत महत्व (Shukra Pradosh Vrat Significance) ऐश्वर्य, धन प्राप्ति के अलावा लंबी आयु, रोग रहित जीवन और संतान प्राप्ति के लिए भी शुक्र प्रदोष व्रत बहुत ही भाग्यशाली माना जाता है. यदि आप कर्ज की समस्या से जूझ रहे हैं और आपको लाख चाहने के बाद भी इससे छुटकारा नहीं मिल रहा है तो आपको शुक्र प्रदोष व्रत करना चाहिए.
शुक्र प्रदोष व्रत में कर लें ये काम भगवान भोलेनाथ बहुत जल्द प्रसन्न होने वाले देवता है. इस दिन प्रदोष काल में बस आप भगवान शिव का जल से अभिषेक कर दें तो भी ये भी बहुत जल्द प्रसन्न होकर शुभ फल प्रदान करते हैं. यानि प्रदोष काल में एक लोटा जल से भी अभिषेक करके भगवान शिव का आशीर्वाद प्राप्त कर सकते हैं. ओम नम: शिवाय मंत्र का जाप करते हुए जल चढ़ाने से विशेष फल प्राप्त होता है.