स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं पारदर्शी निर्वाचन के लिए मास्टर ट्रेनर्स को किया गया प्रशिक्षित
उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं अपर जिलाधिकारी प्रशासन पंकज कुमार की अध्यक्षता में कलैक्ट्रेट सभागार में आसन्न
अलीगढ़ उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं अपर जिलाधिकारी प्रशासन पंकज कुमार की अध्यक्षता में कलैक्ट्रेट सभागार में आसन्न लोकसभा सामान्य निर्वाचन को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढ़ंग से संपन्न कराने के लिए ईवीएम एवं वीवीपैट के 155 जनरल एवं टैक्निकल मास्टर ट्रेनर्स को द्वितीय प्रशिक्षण प्रदान किया गया।उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि प्रशिक्षण सम्पूर्ण निर्वाचन प्रक्रिया का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा है। आप सभी आज मास्टर ट्रेनर्स बन रहे हैं, आगामी दिनों में आप सभी को मतदान कार्मिकों सहित सेक्टर मजिस्ट्रेट्स को भी ईवीएम-वीवीपैट के प्रति प्रशिक्षित करना है, ऐसे में प्रशिक्षण को पूर्ण मनोयोग से आत्मसात करें। उन्होंने कहा कि माॅक पोल मतदान प्रक्रिया का महत्वपूर्ण हिस्सा है, जिसे मतदान से 90 मिनट पूर्व करना होता है। माॅक पोल में कुछ समस्या आने पर किन मशीनों को प्रतिस्थापित करना है और किन मशीनों को तकनीकी सहायता से दुरूस्त किया जा सकता है, इसे अच्छे से समझ लें। उन्होंने यह भी बताया कि मतदान के दौरान ईवीएम खराब हो जाने पर पूरी मशीन को भी बदला जाएगा। उन्होंने बताया कि मतदान की सुगमता के लिए सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट्स को भी ईवीएम-वीवीपैट का प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा ताकि कोई समस्या या शिकायत होने पर उसका त्वरित निस्तारण संभव हो सके।
मास्टर ट्रेनर्स अनुदेशक आईटीआई शाहबुद््दीन ने बताया कि विगत दिनों मास्टर ट्रेनर्स का प्रथम प्रशिक्षण हुआ था। टैक्निकल मास्टर्स ट्रेनर्स में आईटीआई से एवं जनरल मास्टर्स ट्रेनर्स के रूप में महाविद्यालयों के शिक्षकों को शामिल किया गया है। उन्होंने प्रशिक्षण के दौरान ईवीएम को वीवीपैट से जोड़ना, कन्ट्रोल यूनिट व बैलेट यूनिट का संचालन, बैट्री को बदलना एवं पीठासीन अधिकारी व मतदान कार्मिकों द्वारा बरती जाने वाली विभिन्न सावधानियों के बारे में बारीकी से अवगत कराया। प्रशिक्षण में यह भी समझाया गया कि वीवीपैट के नॉब को सफ़र के समय क्षैतिज और वोटिंग के दौरान लम्बवत करना है। उन्होंने बताया कि मतदान समाप्ति के पश्चात वीवीपैट की बैटरी निकाल लेंगे और इसे संग्रहण स्थल पर जमा करेंगे। मास्टर ट्रेनर ने ईवीएम, वीवीपैट के कनेक्शन पर चर्चा करते हुए बताया कि बैलेट यूनिट को वीवीपैट से व वीवीपैट को कंट्रोल यूनिट से कनेक्ट किया जायेगा। प्रशिक्षण में मतदान के दौरान आने वाली समस्याओं व उनके समाधान पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई।