उत्तरप्रदेश

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर नारी शक्ति को बधाई दी

एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों में 100 रुपये की छूट की घोषणा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर नारी शक्ति को बधाई दी और इस अवसर पर एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों में 100 रुपये की छूट की घोषणा की.मोदी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘महिला दिवस के अवसर पर आज हमने एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 100 रुपये की छूट का बड़ा फैसला किया है.’’उन्होंने कहा कि इससे नारी शक्ति का जीवन आसान होने के साथ ही करोड़ों परिवारों का आर्थिक बोझ भी कम होगा. उन्होंने कहा, ‘‘यह कदम पर्यावरण संरक्षण में भी मददगार बनेगा, जिससे पूरे परिवार का स्वास्थ्य भी बेहतर रहेगा.’’रालोद ने कहा- धन्यवाद मोदी जी पीएम के इस फैसले पर राष्ट्रीय लोकदल ने प्रतिक्रिया दी. रालोद ने पीएम मोदी को थैंक्स भी कहा. रालोद नेता रोहित अग्रवाल ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर कहा- PM मोदी ने महिला दिवस पर बड़ा ऐलान किया है. LPG सिलिंडर 100 रुपए कम करने का ऐलान किया है. पीएम मोदी ने कहा कि इससे लाखों परिवारों पर वित्तीय बोझ काफी कम होगा. धन्यवाद मोदी जी!

पीएम मोदी के इस फैसले पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी प्रतिक्रिया दी. सीएम ने लिखा- आज ‘महिला दिवस’ के अवसर पर एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में ₹100 की छूट का निर्णय करोड़ों परिवारों को आर्थिक राहत देने के साथ ही मातृशक्ति को धुंए और प्रदूषण से मुक्ति दिलाकर स्वस्थ व खुशहाल जीवन प्रदान करेगा.उन्होंने कहा- मातृशक्ति के सम्मान और पर्यावरण को संरक्षित करते इस लोक-कल्याणकारी सौगात के लिए प्रदेश वासियों की ओर से आपका हार्दिक आभार आदरणीय प्रधानमंत्री जी इससे पहले, पीएम मोदी ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर महिलाओं को बधाई दी, उनकी ताकत, साहस और दृढ़ता को सलाम किया और विभिन्न क्षेत्रों में उनकी उपलब्धियों की सराहना की.उन्होंने कहा, ‘‘हमारी सरकार शिक्षा, उद्यमिता, कृषि, प्रौद्योगिकी और अन्य क्षेत्रों में पहल के माध्यम से महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध है. यह पिछले दशक में हमारी उपलब्धियों में भी परिलक्षित होता है.’’ (एजेंसी इनपुट के साथ)

JNS News 24

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!