टेक्नोलॉजी

सैमसंग गैलेक्सी A35 5G और गैलेक्सी A55 5G की लॉन्चिंग को लेकर तारीख का एलान हो गया

स्मार्टफोन 11 मार्च को मार्केट में लॉन्च किए जाएंगे.

सैमसंग गैलेक्सी A35 5G और गैलेक्सी A55 5G की लॉन्चिंग को लेकर तारीख का एलान हो गया है. ये दोनों स्मार्टफोन 11 मार्च को मार्केट में लॉन्च किए जाएंगे. लॉन्चिंग से पहले सैमसंग गैलेक्सी A55 5जी को लेकर कुछ डिटेल्स लीक हो गई हैं. दरअसल, बेल्जियम की एक टेलिकॉम लिस्टिंग ने गैलेक्सी A55 के स्पेसिफिकेशन्स के साथ ऑफिशियल फोटो भी शेयर कर दी है. लीक जानकारी से सामने आया है कि सैमसंग गैलेक्सी A55 फोन में 6.6 इंच का OLED डिस्प्ले नजर आएगा, जो कि पंच-होल डिजाइन वाला होगा. फ्रंट कैमरा 32 मेगापिक्सल का हो सकता है, जिससे सेल्फी और रील्स बेहतर क्वालिटी के साथ बनाई जा सकती है. बैक पैनल पर 50 मेगापिक्सल मेन सेंसर, 12 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 5 मेगापिक्सल मैक्रो सेंसर दिया जा सकता है. फोटोग्राफी के लिए फोन में आपको एलईडी फ्लैश के साथ तीन कैमरे भी देखने को मिल सकते हैं. बैटरी की बात करें तो पावर बैकअप के लिए सैमसंग गैलेक्सी A55 5G फोन को 5000mAh बैटरी से लैस कर बाजार में उतारा जा सकता है. इसके साथ ही फोन में 25 वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक दी जा सकती है. ओएस की बात करें तो फोन एंड्रॉयड 14 आउट ऑफ द बॉक्स पर काम कर सकता है

सैमसंग गैलेक्सी A35 5G भी किया जाएगा लॉन्च सैमसंग गैलेक्सी A55 5G लॉन्च होने के साथ ही मार्केट में गैलेक्सी A35 भी लॉन्च किया जाएगा. इस फोन में आपको कंपनी 6.6 इंच का सुपर एमोल्ड डिस्पले ऑफर करने वाली है. फोन में आपको 6जीबी रैम और 128जीबी की इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन में मिलेगी. साथ ही प्रोसेसर के तौर पर आपको Exynos 1380 चिपसेट देखने को मिलेगी. इस फोन में फोटोग्राफी के लिए 50 पिक्सल का ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया जाएगा तो वहीं सेल्फी कैमरा 13 मेगापिक्सल का हो सकता है. A55 5G की तरह ही इस फोन में भी आपको 5000mAh की बैटरी मिल सकती है. इसका OS फोन एंड्रॉयड 14 आउट ऑफ द बॉक्स पर काम कर सकता है.

JNS News 24

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!