जज़्बा फाउण्डेशनने महाशिवरात्रि के उपलक्ष में कांवरियों की सेवा में समर्पित नि:शुल्क स्वास्थ्यशिविर आयोजन
मेडिकल हैल्थ कैम्प हमारे देश भारत की गंगा जामुनी तहज़ीब संस्कृति का हिस्सा
जज़्बा फाउण्डेशनद ने महा शिवरात्रि के उपलक्ष में कांवरियों की सेवा में समर्पित नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन कार्यालय पार्षद राम बाबू सांवरिया गार्डन के पास, खैर रोड़ अलीगढ़ में किया.मुख्य अतिथि श्री अभय पांडेय सी.ओ.सिटी अलीगढ़ ने शिविर का फीता काटकर उद्घाटन किया। संचालन श्री अलाउद्दीन सैफी ने किया! डॉ. शुजा उर रहमान, डॉ. मो ,उमर सईद, डॉ मो.शाहिद अली ने मरीज़ों के स्वास्थ्य की जांच कर नि:शुल्क परामर्श एवं दवा बांटी!
फाउण्डेशन सचिव डॉ. स्वालेहीन अख्तर ने महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह मेडिकल हैल्थ कैम्प हमारे देश भारत की गंगा जामुनी तहज़ीब संस्कृति का हिस्सा है। उन्होंने कहा कि धर्म एवं जातिवाद से अलग हटकर हम सभी को एक-दूसरे के दु:ख सुख में शामिल होना चाहिए। डॉ शुजाउर रहमान ने लोगों को स्वस्थ रहने के उपाय बताए। मुख्य रूप से मो.इरशाद पार्षद, राम बाबू पार्षद, मो. उमैर,मो कासिम,नवीन महामना, डॉ.राज कुमार पार्षद,जीशान सैफी एडवोकेट, खुर्शीद अहमद, मो आज़म चन्दन सिंह व अन्य सदस्य मौजूद रहे।