हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने हरियाणा कॉमन एलिजबिलिटी टेस्ट 2024 का रिजल्ट जारी कर दिया
कैंडिडेट्स जिन्होंने एग्जाम दिया हो, वे एचएसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर परिणाम देख सकते हैं.
हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने हरियाणा कॉमन एलिजबिलिटी टेस्ट 2024 का रिजल्ट जारी कर दिया है. ये रिजल्ट ग्रुप डी पदों के लिए रिलीज किया गया है. वे कैंडिडेट्स जिन्होंने एग्जाम दिया हो, वे एचएसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर परिणाम देख सकते हैं. ऐसा करने के लिए हरियाणा स्टाफ सेलेक्शन कमीशन की आधिकारिक वेबसाइट का पता ये है –
भरे जाएंगे इतने पद इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 13536 पदों पर कैंडिडेट्स का चयन होगा. ये हरियाणा की बड़ी परीक्षाओं में से एक है जिसमें काफी बड़ी संख्या में कैंडिडेट्स ने भाग लिया था. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस एग्जाम के लिए 13,75,151 कैंडिडेट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया था और करीब 8.5 लाख कैंडिडेट्स ने परीक्षा दी थी. इनके ही लिए नतीजे जारी किए गए हैं. कमीशन द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक कुल 10997 कैंडिडेट्स का चयन हुआ है. रिजल्ट पीडीएफ के फॉर्म में वेबसाइट पर उपलब्ध है.
इन आसान स्टेप्स से देखें रिजल्ट
- नतीजे देखने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी hssc.gov.in पर.
- यहां होमपेज पर आपको फाइनल रिजल्ट की पीडीएफ दिखेगी, इस पर क्लिक करें.
- ऐसा करते ही एक नया पेज आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर दिख जाएगा.
- इस पेज पर वो लिंक तलाशें जिस पर लिखा हो – ग्रुप डी रिजल्ट फॉर पोस्ट अगेंस्ट एडवर्ट नं 1/2023.
- इस पर क्लिक करके ही एचएसएससी ग्रुप डी परीक्षा के नतीजे आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर दिख जाएंगे.
- यहां से इन्हें चेक करें, डाउनलोड करें और चाहें तो प्रिंट निकाल लें.
- रिजल्ट के साथ ही कमीशन ने कट-ऑफ मार्क्स भी रिलीज किए हैं, इन्हें भी चेक किया जा सकता है.
- जनरल कैटेगरी के लिए मिनिमम क्वालीफाइंग मार्क्स 50 परसेंट हैं और बाकी के लिए 40 परसेंट.