राष्ट्रीय लोक अदालत में 19249 मामलों का आपसी सुलह समझौता के आधार पर किया गया निस्तारण
न्यायालयों द्वारा अधिरोपित अर्थदण्ड की धनराशि 147884909-90 की हुई वसूली
अलीगढ | माननीय राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देशानुसार तथा माननीय जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अलीगढ श्री संजीव कुमार के दिशा निर्देशन में आज दिनांक 09-03-2024 दिन शनिवार को जिला न्यायालय, अलीगढ, बाह्य स्थित न्यायालयों तथा तहसील स्तर पर राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। राष्ट्रीय लोक अदालत का शुभारम्भ/उदघाटन जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अलीगढ श्री संजीव कुमार जी केकर कमलों द्वारा मॉ सरस्वती जी की प्रतिमा पर दीप प्रज्जवलित कर प्रातः 10-30 बजे पुस्तकालय सभागार, जिला न्यायालय परिसर, अलीगढ में किया गया। दीप प्रज्जवलित के दौरान श्री जयसिंह पुढींर, पीठासीन अधिकारी, मोटर दुर्घटना प्रतिकर दावा न्यायाधिकरण, अलीगढ, श्री मनोज कुमार अग्रवाल, प्रधान न्यायाधीश, परिवार न्यायालय, अलीगढ, श्री उपेन्द्र कुमार, अध्यक्ष, स्थायी लोक अदालत अलीगढ, श्री सुभाष चन्द्रा, नोडल अधिकारी लोक अदालत, अलीगढ, दोनो बार एसोसियेशन के पदाधिकारीगण, समस्त न्यायिक अधिकारीगण, बैकों के प्रबन्धकगण, कर्मचारीगण, वादकारीगण, अधिवक्तागण आदि उपस्थित रहे। आज की राष्ट्रीय लोक अदालत के कार्यक्रम का संचालन श्री दिनेश कुमार नागर, पूर्णकालिक सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अलीगढ द्वारा किया गया। राष्ट्रीय लोक अदालत में न्यायालयां में लम्बित विभिन्न प्रकृति के कुल 19249 मामलों का निस्तारण आपसी सुलह समझौता के आधार पर किया गया, तथा न्यायालयों द्वारा अधिरोपित अर्थदण्ड की धनराशि मु0 147884909-90 वसूल की गयी। इस अवसर पर प्रीलिटिगेशन स्तर पर निस्तारित किये गये मामलो में बैंक, वित्तीय संस्था, दूरभाष, मोबाइल कम्पनी आदि द्वारा 53594 मामलों का निस्तारण करके मु0 171149629-00 की धनराशि वसूल की गया। इस प्रकार राष्ट्रीय लोक अदालत में न्यायालयो में लम्बित एवं प्रीलिटिगेशन स्तर के कुल 72843 मामलो का निस्तारण आपसी सुलह समझौता के आधार पर किया गया तथा अर्थदण्ड के रूप में मुबलिग 319034538-90 रूपया वसूल किया गया।
श्री विवेक त्रिपाठी, पीठासीन अधिकारी, वाणिज्यिक न्यायालय, अलीगढ द्वारा 21 वादों का निस्तारण कर रूपया 10972266-00 की धनराशि एवार्ड घोषित की गयी, श्री जयसिंह पुंढीर, पीठासीन अधिकारी, मोटरयान दुर्घटना प्रतिकर न्यायाधीकरण, अलीगढ द्वारा 370 वादों का निस्तारण करके रूपया 101872000-00 प्रतिकर धनराशि का एवार्ड घोषित कर दुर्घटनाग्रस्त परिवार के सदस्यों को दिलायी गयी, श्री मनोज कुमार अग्रवाल, प्रधान न्यायाधीश, परिवार न्यायालय, अलीगढ द्वारा 142 पारिवारिक वादों का निस्तारण कर 10 जोडो को साथ-साथ भेजा, श्रीमती ललिता गुप्ता, अपर प्रधान न्यायाधीश, परिवार न्यायालय, कोर्ट संख्या-04, अलीगढ द्वारा 39 पारिवारिक वादों का निस्तारण कर 07 जोडो को साथ-साथ भेजा, श्रीमती ज्योति, अपर प्रधान न्यायाधीश, परिवार न्यायालय कोर्ट संख्या-03, अलीगढ द्वारा 38 पारिवारिक वादों का निस्तारण कर 17 जोडो को साथ भेजा गया, श्रीमती नूपुर, अपर प्रधान न्यायाधीश, परिवार न्यायालय कोर्ट संख्या-01, अलीगढ द्वारा 34 पारिवारिक वादों का निस्तारण कर 01 जोडे को साथ भेजा गया, श्री ज्ञानेन्द्र सिंह-।।, अपर प्रधान न्यायाधीश, परिवार न्यायालय कोर्ट संख्या-02, अलीगढ द्वारा 25 पारिवारिक वादों का निस्तारण कर 06 जोडो को साथ भेजा गया इसी प्रकार परिवार न्यायालय द्वारा प्रीलिटिगेशन स्तर पर वैवाहिक विवादों से सम्बन्धित 36 मामलो का निस्तारण कर 05 जोडों को एक साथ भेजा गया। श्री राजेश भारद्वाज, विशेष न्यायाधीश(एससी/एसटी एक्ट), अलीगढ द्वारा 02 वादों का निस्तारण करके रूपया 1000-00 अर्थदण्ड वसूल किया गया, श्री सुभाष चन्द्रा, अपर जिला जज कोर्ट संख्या-03, अलीगढ द्वारा वाद 01 का निस्तारण करके रूपया 10000-00 अर्थदण्ड वसूल किया गया, श्री सुरेन्द्र मोहन सहाय, विशेष न्यायाधीश(पोक्सो), अलीगढ द्वारा 17 मामलो का निस्तारण करके रूपया 10500-00 अर्थदण्ड वसूल किया गया, श्री प्रवीन कुमार पाण्डेय, विशेष न्यायाधीश(ई0सी0एक्ट), अलीगढ द्वारा 243 विद्युत अधिनियम के वादों का निस्तारण करके रूपया 1064500-00 अर्थदण्ड वसूल किया गया, श्री सिद्धार्थ सिंह, अपर जिला जज कोर्ट संख्या-04(गैगस्टर), अलीगढ द्वारा 02 वाद का निस्तारण करके रूपया 21500-00 अर्थदण्ड वसूल किया गया, श्री ऋषि कुमार, अपर जिला जज कोर्ट संख्या-05, अलीगढ द्वारा 09 वाद का निस्तारण करके रूपया 51000-00 अर्थदण्ड वसूल किया गया, श्रीमती पारूल अत्री, अपर जिला जज कोर्ट संख्या-02 अलीगढ द्वारा 03 वाद का निस्तारण कर रूपया 500-00 अर्थदण्ड वसूल किया, श्री रवीश अत्री, अपर जिला जज कोर्ट संख्या-17, अलीगढ द्वारा 04 वाद का निस्तारण किया गया, श्री सुनील सिंह, अपर जिला जज कोर्ट संख्या-09, अलीगढ द्वारा 03 वाद का निस्तारण करके रूपया 4000-00 अर्थदण्ड वसूल किया गया, श्री नवल किशोर सिंह, अपर जिला जज कोर्ट संख्या-06, अलीगढ द्वारा 03 वाद का निस्तारण करके रूपया 2500-00 अर्थदण्ड वसूल किया गया, श्री प्रदीप कुमार राम, अपर जिला जज(पोक्सो) कोर्ट संख्या-02, अलीगढ द्वारा 04 वाद का निस्तारण करके रूपया 2000-00 अर्थदण्ड वसूल किया गया, श्री रजनेश कुमार, अपर जिला जज कोर्ट संख्या-11, अलीगढ द्वारा 04 वाद का निस्तारण कर रूपया 32000-00 अर्थदण्ड वसूल किया, श्री अमित कुमार तिवारी, अपर जिला जज कोर्ट संख्या-14, अलीगढ द्वारा 02 वाद का निस्तारण कर रूपया 500-00 अर्थदण्ड वसूल किया गया, श्री वीरेन्द्र नाथ पाण्डेय, अपर जिला जज(पोक्सो) कोर्ट संख्या-03, अलीगढ द्वारा 01 वाद का निस्तारण करके रूपया 500-00 अर्थदण्ड वसूल किया गया, श्री राजीव शुक्ला, अपर जिला जज (पोक्सो एक्ट) कोर्ट संख्या-01, अलीगढ द्वारा 01 वादों का निस्तारण कर रूपया 500-00 अर्थदण्ड वसूल किया गया, श्री अनुपम सिंह, अपर जिला जज(एफटीसी) कोर्ट संख्या-01, अलीगढ द्वारा 02 वाद का निस्तारण कर रूपया 1500-00 अर्थदण्ड वसूल किया गया, श्री राघुवेन्द्र मणि, अपर जिला जज (एफटीसी),कोर्ट संख्या-02, अलीगढ द्वारा 04 वाद का निस्तारण कर रूपया 2000-00 अर्थदण्ड वसूल किया गया, श्री शिवम कुमार, लघुवाद न्यायाधीश, अलीगढ द्वारा 08 वादों का निस्तारण किया गया, श्री संदीप, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, अलीगढ द्वारा सर्वाधिक 7530 वादों का निस्तारण करके रूपया 540130-00 अर्थदण्ड वसूल किया गया, सुश्री नैन्सी धुन्ना, सिविल जज(सी0डि0), अलीगढ द्वारा 42 वादो का निस्तारण करके जिसमें से 14 वादों में रूपया 19980220-00 का उत्तराधिकार प्रमाण पत्र जारी किया गया, श्री वकील, सिविल जज (सी0डि0), अतरौली द्वारा 180 वाद का निस्तारण करके रूपया 4610-00 अर्थदण्ड वसूल किया गया, श्रीमती कीर्ति सिंह, अपर सिविल जज(सी0डि0), कोर्ट संख्या-01, अलीगढ द्वारा 04 वादों का निस्तारण किया गया, सुश्री प्रिया कुमारी राय, ए0सी0जे0एम0 कोर्ट संख्या-03, अलीगढ द्वारा 2009 वादों का निस्तारण करके रूपया 7865-00 अर्थदण्ड वसूल किया गया, श्री शिवांक सिंह, ए0सी0जे0एम0 कोर्ट संख्या-04, अलीगढ द्वारा 2505 वादों का निस्तारण करके रूपया 9085-00 अर्थदण्ड वसूल किया गया, श्री यशपाल वर्मा, ए0सी0जे0एम0 कोर्ट संख्या-05, अलीगढ द्वारा 2051 वादां का निस्तारण करके रूपया 9985-00 अर्थदण्ड वसूल किया गया, श्री नितिन कुमार राठी, सिविल जज(सी0डि0)/एफटीसी, अलीगढ द्वारा 03 वाद का निस्तारण किया गया, श्री रजत सिंह यादव, सिविल जज(जू00डि0), कोल द्वारा 10 वाद का निस्तारण किया गया, श्रीमती सौम्य मिश्रा, जे0एम0 कोर्ट संख्या-01, अलीगढ द्वारा 290 वादों का निस्तारण करके रूपया 4750-00 अर्थदण्ड वसूल किया गया, सुश्री यसशवी सिंह, न्यायिक मजिस्ट्रेट, कोर्ट संख्या-02, अलीगढ द्वारा 820 वादों का निस्तारण करके रूपया 10250-00 अर्थदण्ड वसूल किया गया, श्री प्रशान्त मौर्य, न्यायिक अधिकारी,ग्राम न्यायालय, गभाना द्वारा 116 वादों का निस्तारण करके रूपया 1160-00 अर्थदण्ड वसूल किया गया, श्री कुमार आशीष, सिविल जज(जू0डि0), अतरौली द्वारा 47 वाद का निस्तारण करके रूपया 1000-00 अर्थदण्ड वूसल किया गया, श्रीमती अलका सिंह, सिविल जज(जू0डि0)/एफटीसी कोर्ट संख्या-01, अलीगढ द्वारा 388 वादों का निस्तारण किया गया, श्री आशीष सिंह, सिविल जज(जू0डि0)/एफटीसी, कोर्ट संख्या-02, अलीगढ द्वारा 1506 वादों का निस्तारण करके रूपया 5545-00 अर्थदण्ड वसूल किया गया, श्री सौरभ मण्डलोई, सिविल जज(जू0डि0), खैर द्वारा 221 वाद का निस्तारण करके रूपया 3960-00 अर्थदण्ड वसूल किया गया, श्री गन्धर्व पटेल, सिविल जज(जू0डि0) इगलास, द्वारा 204 वादा का निस्तारण करके रूपया 2080 अर्थदण्ड वसूल किया गया, श्री रईस अहमद, पीठासीन अधिकारी, अतिरिक्त न्यायालय,(एनआई एक्ट) अलीगढ द्वारा 65 चैक बाउन्स वादों का निस्तारण करके रूपया 13195403-00 अधिरोपित किया गया, श्री राम किशन शर्मा, विशेष न्यायिक मजिस्ट्रेट कोर्ट संख्या-01, अलीगढ द्वारा 276 वादों का निस्तारण करके रूपया 60100-00 अर्थदण्ड वसूल किया गया।
दिनांक 09-03-2024 को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अलीगढ के कार्यालय स्टॉफ श्री सोहन लाल, श्री मनोज कुमार, श्री ऋषि कुमार, श्री राहुल कुमार, श्री विनोद कुमार, श्री बृजेश कुमार, श्री दिनेश सैनी, श्री नरसिंह आदि उपस्थित रहे।