13 मार्च की रात को मौसम फिर करवट लेगा और हल्की बारिश भी हो सकती है.
ठंडी हवाओं और बीच-बीच में होने वाली बूंदाबांदी से बढ़ते तापमान पर ब्रेक लगा रहने वाला है
पहाड़ी क्षेत्रों में हो रही बर्फबारी का असर दिल्ली में भी देखने को मिल रहा है. राजधानी में सुबह और शाम को हल्की ठंड सताने लगी है. मार्च महीने के 10 दिन बीत जाने के बाद भी सुहावना मौसम बना हुआ है. अभी कुछ दिन तक मौसम ऐसा ही रहने वाला है. ठंडी हवाओं और बीच-बीच में होने वाली बूंदाबांदी से बढ़ते तापमान पर ब्रेक लगा रहने वाला है. कभी-कभी हल्की गर्मी का अहसास भी हो सकता है. दिल्ली में रविवार को अधिकतम तापमान 28.4 डिग्री और न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.मौसम विभाग के अनुसार आज दिल्ली में सुबह आंशिक तौर पर बादल छाए रह सकते है. वहीं दोपहर के समय धूप निकलने वाली है. वहीं अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस तक रहने वाला है.वहीं 12 और 13 मार्च को तापमान में इजाफा हो सकता है. अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है और न्यूनतम तापमान 12 से 13 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है. इसके साथ ही 25 से 35 किलोमीटर की रफ्तार से तेज हवाएं भी चल सकती है.
13 मार्च की रात को बूंदूबांदी और तेज हवाओं की वजह से तापमान में हल्की गिरावट देखने को मिलेगी. 14 से 16 मार्च तक तापमान में 2 डिग्री सेल्सियस तक की कमी आ सकती है. जिससे अधिकतम तापमान 28 से 29 डिग्री और न्यूनतम तापमान 12 से 14 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है.मार्च में 10 दिनों तक सामान्य से कम तापमान मार्च महीने के पहले 10 दिनों में तापमान सामान्य से कम रहा है. जिसकी वजह फरवरी महीने में हुई बारिश भी है. इसके साथ ही मार्च के पहले सप्ताह में हल्की बूंदाबांदी भी देखी गई. जिसकी वजह से तापमान में ज्यादा बढ़ोतरी नहीं हो पाई. लेकिन अब धीरे-धीरे तापमान में बढ़ोतरी होने वाली है.