शिक्षा

महिला हैं और पुलिस में नौकरी करने का अवसर ढूंढ रही हैं तो ये खबर आपके लिए बेहद जरूरी

कर्मचारी चयन आयोग ने बीते दिनों एक नोटिफिकेशन जारी कर महिला सब-इंस्पेक्टर के पदों पर भर्ती निकाली

महिला हैं और पुलिस में नौकरी करने का अवसर ढूंढ रही हैं तो ये खबर आपके लिए बेहद जरूरी है. कर्मचारी चयन आयोग ने बीते दिनों एक नोटिफिकेशन जारी कर महिला सब-इंस्पेक्टर के पदों पर भर्ती निकाली है. इस भर्ती अभियान के लिए आवेदन प्रोसेस चल रही है. इन पदों के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकती हैं. आवेदन करने की आखिरी तारीख 28 मार्च तय की गई है.अधिसूचना के अनुसार ये भर्ती अभियान दिल्ली में 61 पद महिला सब-इंस्पेक्टर के पदों पर भर्ती करेगा. इच्छुक और पात्र महिलाएं फटाफट आवेदन कर लें लास्ट डेट निकल जाने के बाद उन्हें आवेदन करने का अवसर नहीं मिलेगा.इस भर्ती अभियान के लिए अप्लाई करने वाली उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में ग्रेजुएट होना जरूरी है.अधिसूचना के अनुसार आवेदन करने वाली उम्मीदवारों की उम्र 20 साल से लेकर 25 साल के बीच होनी चाहिए. जबकि आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को अधिकतम उम्र सीमा में छूट प्रदान की जाएगी.

इन पदों पर भर्ती के लिए आयोग की ओर से दिल्ली पुलिस और CAPFs सब-इंस्पेक्टर परीक्षा 2024 का आयोजन कराया जाएगा. पहले फेज में लिखित परीक्षा, फिजिकल टेस्ट (PET/PST) होगा. जबकि दूसरे फेज में लिखित परीक्षा (पेपर 2) और चिकित्सा परीक्षण का आयोजन होगा. प्रथम चरण में दो घंटे की लिखित परीक्षा होगी. एग्जाम में 0.25 नम्बर की निगेटिव मार्किंग भी होगी.जो उम्मीदवार पहले फेज में सफल होंगे उन्हें दूसरे राउंड में मौका मिलेगा. जिसमें शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) / शारीरिक मानक परीक्षा (PST) होंगी.  जो उम्मीदवार इसमें सफल होंगे उन्हें रिटेन एग्जाम देना होगा. अंत में चिकित्सा परीक्षा (DME) व  डॉक्यूमेंट्स वेरीफिकेशन होगा. ज्यादा डिटेल्स के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट की मदद ले सकते हैं.

JNS News 24

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!