बिहार के सीतामढ़ी में जमीन विवाद को लेकर मंदिर के पुजारी को लोगों ने रस्सी से बांधकर जमकर पिटाई
घटना की सूचना पर रीगा थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गई
बिहार के सीतामढ़ी में जमीन विवाद को लेकर मंदिर के पुजारी को लोगों ने रस्सी से बांधकर जमकर पिटाई की है। घटना रीगा थाना क्षेत्र के खरसान गांव की है। जहां अपने घर लौट रहे पुजारी को स्थानीय दबंगों ने बंधक बना लिया। फिर उसके साथ जमकर मारपीट की। इसके बाद बुरी तरह घायल पुजारी को स्थानीय लोगों की मदद से इलाज के लिए सीतामढ़ी सदर अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई हैं। गंभीर स्थिति को देखते हुए घायल पुजारी को प्राथमिक इलाज के बाद मुजफ्फरपुर एसकेएमसीएच रेफर कर दिया गया है। वहीं, है। जानकारी के अनुसार, खरसान गांव वार्ड नंबर 9 निवासी पुजारी इंद्रजीत दास दूध लाने के लिए बाजार गए थे और वापस लौट रहे थे। इसी बीच गांव के ही कुछ दबंगों द्वारा उसे रोक लिया गया। उसके बाद वे लोग पुजारी के हाथ-पैर बांधकर उसकी जमकर पिटाई करने लगे। सभी दबंग अपने घर के पास ही उसे बांधकर पिटाई कर रहे थे। जमकर पीटे जाने से पुजारी की हालत नाजुक बनी हुई है। वहीं, पिटाई के दौरान पुजारी के चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण दौड़ पड़े। उनमें से बीच-बचाव करने गए खरसान गांव के रामचंद्र राउत भी बुरी तरह से जख्मी हो गए। जब सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण इकट्ठा हो गए तो दबंगों ने भागने की कोशिश की। लेकिन ग्रामीणों ने दो लोगों को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया।
बताया जा रहा है कि पुजारी इंद्रजीत दास का अपने पाटीदार के ही लोगों के साथ जमीनी विवाद चल रहा था। जमीन विवाद को लेकर ही दबंगों द्वारा इस तरह की घटना को अंजाम दिया गया है। हालांकि घटना की सूचना के तुरंत बाद स्थानीय थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। फिर पुलिस आरोपी देवनारायण दास के बेटे सुरेंद्र सिंह और साहब सिंह को पड़कर थाने ले गई। वहीं, घायल पुजारी के बयान पर प्राथमिकी दर्ज करने की कवायद चल रही है।