रणबीर के भगवान राम बनने पर किया अरुण गोविल ने कही ये बात
नितेश तिवारी की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'रामायण' को लेकर दर्शकों में काफी बज बना हुआ
नितेश तिवारी की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘रामायण’ को लेकर दर्शकों में काफी बज बना हुआ है. इस फिल्म में श्रीराम के किरदार के लिए रणबीर कपूर और माता सीता के किरदार के लिए साई पल्लवी नजर आने वाली हैं. एक्टर रणबीर कपूर को भगवान के रोल में देखने के लिए फैंस के अंदर भी काफी क्रेज बना हुआ है.हाल ही में टीवी के राम यानी अरुण गोविल का भी रणबीर के किरदार को लेकर रिएक्शन सामने आया है. एक मीडिया बातचीत के दौरान अरुण गोविल से रणबीर कपूर द्वारा निभाए जाने वाले इस रोल पर उनके विचार पूछे गए थे कि क्या एक्टर इस किरदार में अपनी पूरी जरह से जान डाल पाएंगे या नहीं.
इस पर अरुण गोविल ने जवाब दिया, ‘ऐसा हो सकता है या नहीं, ये तो समय बताएगा पहले से कुछ नहीं कहा जा सकता है किसी के बारे में. लेकिन, जहां तक रणबीर का सवाल है, वह एक अच्छे अभिनेता हैं.’वह बहुत संस्कारी बच्चे हैं…’बातचीत में अरुण गोविल ने आगे कहा, ‘रणबीर एक अवॉर्ड विनिंग एक्टर हैं जितना जानता हूं मैं उनको, वह बहुत संस्कारी बच्चे हैं. उनके अंदर संस्कार और संस्कृति काफी है. मैंने देखा है कई बार उनको, मुझे यकीन है कि वह इस रोल को करने के लिए अपने लेवल पर अपना बेस्ट देंगे.’बता दें कि नितेश तिवारी की अपकमिंग फिल्म ‘रामायण’ में के लिए अब तक कई स्टार्स के नाम सामने आ चुके हैं. फिल्म में श्रीराम के किरदार के लिए रणबीर कपूर और माता सीता के किरदार के लिए साई पल्लवी को फाइनल किया गया है. वही, सनी देओल हनुमान, लारा दत्त केकई और यश को रावण के रोल में दिखेंगे.