खुदरा महंगाई दर के बाद अब थोक महंगाई दर के मोर्चे पर भी राहत मिली है. फरवरी 2024 में थोक महंगाई दर घटकर 0.20 फीसदी पर आ गई
जनवरी 2024 में 0.27 फीसदी रही थी. थोक महंगाई दर का पिछले चार महीने का ये सबसे निचला लेवल है. वाणिज्य मंत्रालय ने थोक महंगाई दर को लेकर ये आंकड़ा जारी किया
खुदरा महंगाई दर के बाद अब थोक महंगाई दर के मोर्चे पर भी राहत मिली है. फरवरी 2024 में थोक महंगाई दर घटकर 0.20 फीसदी पर आ गई है जो जनवरी 2024 में 0.27 फीसदी रही थी. थोक महंगाई दर का पिछले चार महीने का ये सबसे निचला लेवल है. वाणिज्य मंत्रालय ने थोक महंगाई दर को लेकर ये आंकड़ा जारी किया है. वाणिज्य मंत्रालय ने डेटा जारी करते हुए कहा कि फरवरी 2024 में होलसेल महंगाई दर में उछाल खाद्य वस्तुओं की कीमतों, क्रूड पेट्रोलियम और नैचुरल गैस, इलेक्ट्रिसिटी, मशीनरी एंड इक्वीपमेंट, मोटर व्हीकल्स, ट्रेलर और सेमीट्रेलर की कीमतों में तेजी के चलते आई है. फरवरी महीने में फूड आर्टिकल्स की महंगाई दर 6.95 फीसदी रही है. प्राइमरी आर्टिकल्स की थोक महंगाई दर 4.49 फीसदी रही है जो इसके पहले महीने में 3.84 फीसदी रही थी. पेट्रोलियम और नैचुरल गैस का होलसेल महंगाई दर बढ़कर 8.24 फीसदी पर जा पहुंचा है. जबकि फ्यूल और पावर इंफ्लेशन का महंगाई दर – 1.59 फीसदी रहा है जो जनवरी में – 0.51 फीसदी रहा था. मैन्युफैक्चर्ड प्रोडक्ट्स की महंगाई दर – 1.27 फीसदी रही है. इससे पहले 12 मार्च को खुदरा महंगाई दर का आंकड़ा जारी हुआ था जिसमें महंगाई दर घटकर 5.09 फीसदी रही है जो जनवरी में 5.10 फीसदी रही थी.
खाद्य महंगाई में तेजी खुदरा महंगाई दर के डेटा के समान थोक महंगाई दर के डेटा में भी खाद्य वस्तुओं की कीमतों में उछाल देखने को मिली है. फरवरी 2024 में थोक महंगाई दर में फूड इंडेक्स 4.09 फीसदी पर जा पहुंची है जो जनवरी 2024 में 3.79 फीसदी रही थी. खाद्य वस्तुओं में सब्जियों की महंगाई दर 19.78 फीसदी रही है जो फरवरी 2023 में नेगेटिव में -21.58 फीसदी रही थी. दालों की महंगाई दर 18.48 फीसदी रही है जो फरवरी 2023 में 2.59 फीसदी रही थी. धान की महंगाई फरवरी 2024 में 10.25 फीसदी रही है जो फरवरी 2023 में 8.60 फीसदी रही थी. प्याज की महंगाई दर 29.22 फीसदी रही है जो फरवरी 2023 में माइनस 40.22 फीसदी रही थी. हालांकि दूध और फलों की महंगाई दर में फरवरी 2023 के मुकाबले फरवरी 2024 में कमी आई है.