अलीगढ़

मण्डलायुक्त की अध्यक्षता में माध्यमिक एवं बेसिक शिक्षा विभाग की संयुक्त बैठक संपन्न

शिक्षा क्षेत्र में अलीगढ़ मण्डल को प्रथम स्थान पर लाने के लिए कराया संकल्प

अभ्युदय प्रशिक्षण कंेद्रों में प्रशासनिक व विभागीय अधिकारियों के व्याख्यान कराने के दिए निर्देशअलीगढ़ 14 मार्च 2024 (सू0वि0): मण्डलायुक्त चैत्रा वी0 द्वारा गुरूवार को कमिश्नरी सभागार में माध्यमिक एवं बेसिक शिक्षा विभाग की संयुक्त समीक्षा बैठक आयोजित की गई। उन्होंने कहा कि अन्य क्षेत्रों के साथ ही शिक्षा के क्षेत्र में अव्वल स्थान पर आना है। उन्होंने कहा कि शिक्षा जगत में नवाचार की हर समय गुंजाइश रहती है इसलिए नवाचार पर विशेष बल दिया जाए।बैठक में संयुक्त शिक्षा निदेशक मनोज गिरी ने माध्यमिक शिक्षा के अंतर्गत प्रोजेक्ट अलंकारशिक्षकों को दिए जा रहे विषयवार प्रशिक्षण एवं तकनीकी सहयोग के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और आईसीटी के प्रशिक्षण मासिक समीक्षा बैठकों के आयोजन एवं गुणवत्ता की जानकारी दी। सहायक शिक्षा निदेशक बेसिक के. एस. वर्मा ने बेसिक शिक्षा के अंतर्गत परिषदीय विद्यालयों में ऑपरेशन कायाकल्प संतृप्तिकरणनिपुण भारत मिशनपीएम श्री विद्यालयमुख्यमंत्री अभ्युदय विद्यालयमध्यान भोजन योजनाउच्चीकृत कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों में निर्माण कार्यविद्यालयों में सहयोगात्मक पर्यवेक्षण एवं जिला स्तरीय ब्लॉक स्तरीय टास्क फोर्स सदस्यों एवं विभागीय अधिकारियों कर्मियों द्वारा किए जा रहे निरीक्षण के संबंध में अवगत कराया।

 मण्डलायुक्त ने सभी निर्माण कार्यों को समय सीमा के अंतर्गत पूर्ण कराए जाने एवं जिन निर्माण कार्यों के लिए धनराशि अप्राप्त है उनके संबंध में बजट आवंटन से पूर्व समस्त तैयारी पूर्ण कराए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि विद्यालयों में अध्यनरत छात्र-छात्राओं के गुणात्मक विकास के लिए और अधिक सार्थक प्रयास किये जायें एवं समस्त सरकारी विभागीय योजनाओं का लाभ शत-प्रतिशत छात्र-छात्राओं को उपलब्ध कराया जाए। उन्होंने अभ्युदय योजना के अंतर्गत जनपदों में संचालित प्रशिक्षण केंद्रों पर अध्यनरत छात्र-छात्राओं के प्रोत्साहन के लिए जिलाधिकारीमुख्य विकास अधिकारीएसएसपी अन्य जिला एवं मंडल स्तरीय अधिकारियों एवं स्वयं का भी उद््बोधन एवं मार्गदर्शन उन छात्र-छात्राओं को कराए जाने पर बल दिया गया।मण्डलायुक्त ने कहा कि विद्यालयों में आयोजित होने वाली अध्यापक-अभिभावक बैठकों में छात्र-छात्राओं के सर्वांगीण विषय विकास के संबंध में चर्चा किए जाने के साथ ही अभिभावकों से विद्यालय के संबंध में फीडबैक लिया जाए ताकि विद्यालय स्तर पर और बेहतर परिवेश छात्र-छात्राओं के लिए उपलब्ध हो सके। उन्होंने मंडल एवं जनपद में समस्त विभागीय कार्यों का संपादन समयान्तर्गत किये जाने एवं प्रथम स्थान पर आने के लिए संकल्प दिलाते हुए कहा कि प्रथम स्थान प्राप्त करने के उपरान्त उसकी निरंतरता बनाये रखने के लिए और अतिरिक्त सार्थक प्रयासों की आवश्यकता होती है। बैठक में संयुक्त विकास आयुक्त सर्वेश चंद समेत चारों जनपदों के जिला विद्यालय निरीक्षकजिला बेसिक शिक्षा अधिकारी एवं मंडलीय समन्वयक एमडीएम उपस्थित रहे।

JNS News 24

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
error: Content is protected !!