अलीगढ़

मण्डलायुक्त की अध्यक्षता में मण्डल स्तरीय लिंग संवेदीकरण कार्यशाला संपन्न  

लिंगानुपात सही रखने में महिला चिकित्सकों की महती भूमिका

अलीगढ़ 15 मार्च 2024 (सू0वि0): मण्डलायुक्त चैत्रा वी0 अध्यक्षता में शुक्रवार को कमिश्नरी सभागार में मण्डल स्तरीय लिंग संवेदीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया। उन्होंने कहा कि सरकार के साथ ही महिला सुरक्षास्वाबलम्बन और सम्मान उनकी भी प्राथमिकता में शामिल है। इसीलिए महिला दिवस के अवसर पर कमिश्नरी में लिंग भेद कम करने के लिए महिला प्रतीक्षालय एवं शौचालय का शुभारंभ किया।उन्होंने कहा कि कार्यशाला का उद््देश्य लिंग भेद को कम कर समाज में समान लिंगानुपात कायम करना है। समाज में लड़का-लड़की दोनों की समान भागेदारी होनी चाहिएएक के भी कम होने से प्रकृति असंतुलित हो जाएगी और विभिन्न प्रकार की समस्याएं उत्पन्न होंगी और सामाजिक विघटन होगा। हम सभी जानते हैं कि प्रकृृति के विरूद्ध कार्य किया जा रहा है। उन्होंने चिकित्सकों से कहा कि जो भी प्रसव पूर्व लिंग की जांच कराने आता है तो आप उन्हें समझाएं कि यह एक कानूनी एवं सामाजिक अपराध है और उनके विरूद्ध कार्यवाही भी हो सकती है।मण्डलायुक्त ने कहा कि जिस पद पर आप हैं आपकी सामाजिक संतुलन बनाने में महती भूमिका है। मण्डल स्तर पर इस प्रकार की समस्याओं को आप सभी को रोकना है। अपनी विल पावर को जागृत करेंगर्भ में बालिका की हत्या कराना सामाजिक और कानूनन अपराध है। इसके साथ ही जिस महिला के भू्रण की हत्या की जाती हैउस महिला को मानसिकशारीरिक समस्याएं तो होती ही हैंवह कई गंभीर बीमारियों से भी ग्रसित हो जाती हैं।

उन्होंने गर्भस्थ बालिका की मनः स्थिति को समझाती कविता मॉमुझे जन्म लेने दोमै परियों की आत्मा हूूूॅ। को सार्थक कराने के लिए कहा कि इस बात को केवल एक मॉ ही पूरा कर सकती है। उस बच्चे को मॉ ही बचा सकती है। आप सभी महिलाओं को जागरूक करें और इस प्रकार के अपराधों को रोकें। उन्होंने कहा कि शिक्षा की कमीआर्थिक निर्भरता भी महिलाओं को कमजोर बनाती है और वह दवाब में आकर भ्रूण हत्या के लिए तैयार हो जाती हैं। आप सभी को इन महिलाओं को जागरूक करना है,

ताकि शासन की बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ की मंशा फलीभूत हो सके।कार्यशाला में जेडीसी सर्वेश चन्द्र मण्डलीय नोडल अधिकारी एवं संयुक्त निदेशक स्वास्थ्य डा0 मोहन झासीएमओ डा0 नीरज त्यागी समेत मण्डल के सभी जनपदों के सीएमओसीएमएस एवं महिला चिकित्सक उपस्थित रहे।

JNS News 24

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
error: Content is protected !!