राजनीति

सीएम योगी शुक्रवार को मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (एमएमएमयूटी) में 24.69 करोड़ रुपए की लागत

स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के तहत 4000 विद्यार्थियों के टैबलेट/स्मार्टफोन वितरण भी किया.

सीएम योगी शुक्रवार को मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (एमएमएमयूटी) में 24.69 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाली फार्मेसी बिल्डिंग के शिलान्यास किया. स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के तहत 4000 विद्यार्थियों के टैबलेट/स्मार्टफोन वितरण भी किया. उन्होंने 15 विद्यार्थियों को अपने हाथों से टैबलेट और स्मार्टफोन दिया. उसके बाद  विद्यार्थियों को संबोधित किया. आज से सात साल पहले भी यूपी में सबकुछ था, लेकिन आगे बढ़ने के संकल्प का अभाव था. प्रदेश, लोग और मशीनरी भी वही है, लेकिन कार्य संस्कृति बदली तो परिणाम सबके सामने है. आजादी के नायकों में शामिल और बीएचयू के संस्थापक मदन मोहन मालवीय जी को याद करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि मालवीय जी के नाम पर बना एमएमएमयूटी लगातार उपलब्धियों के पथ पर बढ़ रहा है. पीएम मोदी के विजन के अनुरूप आत्मनिर्भरता के लक्ष्य को प्राप्त करते हुए यह विश्वविद्यालय फार्मेसी बिल्डिंग का निर्माण अपने स्रोत से करा रहा है. समारोह को सांसद रविकिशन शुक्ल ने भी संबोधित किया. कार्यक्रम में सीएम योगी का स्वागत करते हुए एमएमएमयूटी के कुलपति प्रो. जेपी सैनी ने विश्वविद्यालय की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला.

‘दो हजार एकड़ में फार्मा पार्क’ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि फार्मा सेक्टर में उत्तर प्रदेश पहले कंज्यूमर (उपभोक्ता) स्टेट था. दवाएं व अन्य जरूरी मेडिकल उत्पाद बाहर से आते थे. अब यूपी फार्मा सेक्टर का उत्पादक और निर्यातक बन जाएगा. इसके लिए सरकार दो हजार एकड़ में फार्मा पार्क बना रही है. यूपी में मेडिकल डिवाइस पार्क भी बन रहा है. इससे फार्मेसी के क्षेत्र में युवाओं को भी व्यापक अवसर उपलब्ध होंगे.युवाओं को प्रेरित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जीवन में असंभव कुछ भी नहीं है. यह शब्द उनके लिए है जिन्हें कुछ नहीं करना है. जिनके पास सामर्थ्य, विश्वास और साहस है उनके लिए सबकुछ संभव है. सीएम ने कहा कि जहां चुनौतियां होंगी, वहीं संभावनाएं भी होती हैं. संभावनाओं और अवसर से कभी चूकना नहीं चाहिए. स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना से स्मार्टफोन और टैबलेट से आच्छादित कर यूपी के युवाओं को तकनीकी रूप से सक्षम बनाया जा रहा है. इसके तहत प्रदेश में 2 करोड़ युवाओं को स्मार्टफोन और टैबलेट उपलब्ध कराए जाएंगे.

उत्तर प्रदेश बदला हुआ नजर आता हैं’
सीएम योगी ने कहा आज उत्तर प्रदेश नया और बदला हुआ उत्तर प्रदेश नजर आता है. यह प्रगति और निवेश का प्रदेश बन गया है. यहां हर एक सेक्टर में पर्याप्त अवसर और आगे बढ़ने की संभावनाएं हैं. स्मार्टफोन और टैबलेट में, केंद्र और राज्य सरकार की उन योजनाओं को भी जोड़ा गया है जो युवाओं के भविष्य और उनकी आत्मनिर्भरता के लिए आवश्यक हैं. तकनीकी रूप से सक्षम होकर युवा आगे बढ़ेंगे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विकसित भारत की परिकल्पना को साकार करने में अपना योगदान देंगे.

JNS News 24

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!