राजस्थान लोक सेवा आयोग (आरपीएससी) की ओर से सहायक अभियोजन अधिकारी के पदों पर भर्ती निकाली गई
181 सहायक अभियोजन अधिकारी (एपीओ) के पदों को भरा जाएगा
सरकारी नौकरी करने की इच्छा है तो आपके लिए ये खबर जरूरी है. राजस्थान लोक सेवा आयोग (आरपीएससी) की ओर से सहायक अभियोजन अधिकारी के पदों पर भर्ती निकाली गई है. जिनके लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इस अभियान के लिए आवेदन करने के लिए प्रोसेस चल रही है. आवेदन करने के इच्छुक और पात्र उम्मीदवार 12 अप्रैल 2024 तक आवेदन कर सकते हैं.अधिसूचना के अनुसार इस भर्ती अभियान के जरिए कुल 181 सहायक अभियोजन अधिकारी (एपीओ) के पदों को भरा जाएगा.इस भर्ती अभियान के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास कानून में स्नातक की डिग्री (एलएलबी) होनी चाहिए. साथ ही उम्मीदवार को राजस्थानी भाषा और संस्कृति की अच्छी समझ होनी चाहिए.आयु सीमानोटिफिकेशन के अनुसार इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की उम्र 21 वर्ष से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए. जबकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट प्रदान की जाएगी.
इतना देना होगा आवेदन शुल्क इस भर्ती अभियान के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा. अप्लाई करने वाले सामान्य/अनारक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को 600 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा. जबकि एससी/एसटी/ओबीसी/पीडब्ल्यूबीडी और अन्य आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को 400 रुपये का भुगतान करना होगा.
इस तरह करें आवेदन
- स्टेप 1: सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाएं
- स्टेप 2: इसके बाद उम्मीदवार में पेज पर “ऑनलाइन आवेदन करें” टैब पर क्लिक करें
- स्टेप 3: अब उम्मीदवार आधिकारिक साइट पर जाकर रजिस्टर करें और आवेदन प्रक्रिया को आगे बढ़ाएं.
- स्टेप 4: फिर उम्मीदवार आवेदन पत्र भरें.
- स्टेप 5: अब उम्मीदवार आवेदन शुल्क का भुगतान करें.
- स्टेप 6: फिर उम्मीदवार आवेदन फॉर्म को सबमिट कर दें.
- स्टेप 7: इसके बाद उम्मीदवार आवेदन पत्र को डाउनलोड करें.
- स्टेप 8: अब उम्मीदवार फॉर्म का प्रिंट आउट निकाल लें.