लाइफस्टाइल

होली पर 3 दिनों की छूट्टी लंबी छुट्टी है जिसमें आप कुछ अच्छे स्थानों पर जा सकते हैं. 25 मार्च को होली की छूट्टी

मिनी ट्रिप को यादगार बना सकता है. साथ ही इन जगहों पर कम भीड़ होती है साथ ही खर्च भी कम लगता है.

होली पर 3 दिनों की छूट्टी लंबी छुट्टी है जिसमें आप कुछ अच्छे स्थानों पर जा सकते हैं. 25 मार्च को होली की छूट्टी और उससे पहले शानिवार और रविवार. ऐसे में, यदि आप चाहें तो इस लंबी छुट्टी पर तीन दिनों की मिनी यात्रा का प्लान बना सकते हैं. आज हम आपको उन स्थानों के बारे में बताएंगे जो आपकी मिनी ट्रिप को यादगार बना सकता है. साथ ही इन जगहों पर कम भीड़ होती है साथ ही खर्च भी कम लगता है.मार्च महीने में धर्मशाला घूमने के लिए अच्छा महीना होता है. इस समय गर्मी की शुरुआत होती है. और पहाड़ी स्थलों में ठंडी होती है. धर्मशाला दिल्ली से केवल 10 घंटे की दूरी पर है. यदि आप इस सफर को शुक्रवार की रात यानि की 22 मार्च की रात  शुरू करते हैं, तो आपको घूमने के लिए बहुत समय मिलेगा.गुलमर्ग में बर्फबारी को देखने का अंतिम समय मार्च होता है. यदि आप जारी विंटर का आनंद लेना चाहते हैं, तो कश्मीर के गुलमर्ग से बेहतर स्थान क्या हो सकता हैॉ. यदि आप पहली बार बर्फबारी देखना चाहते हैं, तो यह वीकेंड आपके लिए सुनहरा अवसर है. यहां आप गोंडोला राइड और स्कीइंग का आनंद भी ले सकते हैं.

जिम कॉर्बेट जिम कॉर्बेट एक अच्छा स्थान है जहां कम लागत और सीमित समय में यात्रा की जा सकती है. अगर दिल्ली-एनसीआर में रहने वाले लोग चाहें, तो वे इस वीकेंड यहां जा सकते हैं. यहां लोग जिम कॉर्बेट की जंगल सफारी का आनंद लेने के लिए दूर-दूर से आते हैं.

उदयपुर

यदि आप इस वीकेंड को लक्जरी शैली में बिताना चाहते हैं, तो उदयपुर से बेहतर स्थान मिलना मुश्किल होगा. यहां सात समुद्रों के लोग भी उदयपुर में छुट्टियां बिताने के लिए आते हैं. यहां रंगों के साथ होली खेलने के बाद लोग बोनफायर का आनंद लेते हैं. यहां जग मंदिर, सिटी पैलेस और लेक प्लेस प्रमुख आकर्षण हैं.

तावंग

तावंग का वातावरण हमेशा आपको रोमांटिक भावना देगा और उसकी गहराई को समझने के लिए मार्च महीने से बेहतर महीना कोई नहीं हो सकता है. यह आरुणाचल प्रदेश में एक शानदार स्थान है जहां मार्च महीने में भी आपको जनवरी जैसी सर्दी महसूस होगी. यहां आपको यहां की खूबसूरत घाटियों को देखने के लिए कभी थकने की जरूरत नहीं होगी.

वायनाड

यदि आप होली के अवसर पर दुनिया की भीड़ से दूर रहना चाहते हैं, तो वायनाड से बेहतर स्थान आपको नहीं मिलेगा. इसका पश्चिमी घाट बिल्कुल हरा है, यहां के घने जंगलों और पहाड़ों का सुंदर नजारा आपको घर लौटने नहीं देगा.

JNS News 24

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!