यूपी बोर्ड की उत्तर पुस्तिका मूल्यांकन कार्य दो केंद्रों पर शनिवार से शुरू होने जा रहा है
बोर्ड से हाईस्कूल की 1.23 लाख तथा इंटर की 95 हजार उत्तर पुस्तिकाएं मूल्यांकन के लिए जिले को आवंटित की गई
कासगंज। यूपी बोर्ड की उत्तर पुस्तिका मूल्यांकन कार्य दो केंद्रों पर शनिवार से शुरू होने जा रहा है। दोनों केंद्रों पर 894 शिक्षक मूल्यांकन कार्य में लगाए गए है। किसी परीक्षार्थी के 90 प्रतिशत से अधिक या शून्य अंक आने पर पुन: मूल्यांकन कराया जाएगा। उपप्रधान परीक्षक दोबारा कॉपी चेक कर उस पर हस्ताक्षर करेंगे।बोर्ड से हाईस्कूल की 1.23 लाख तथा इंटर की 95 हजार उत्तर पुस्तिकाएं मूल्यांकन के लिए जिले को आवंटित की गई है। हाईस्कूल की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन बीएवी इंटर कालेज केंद्र पर किया जाएगा। इस केंद्र पर हाईस्कूल की अब तक 1.14 लाख उत्तर पुस्तिकाएं आ चुकी हैं।
इंटर की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन सुमंत कुमार माहेश्वरी इंटर कालेज पर होगा। इस केंद्र पर अब तक 88 हजार उत्तर पुस्तिकाएं आ चुकी हैं। हाई स्कूल की उत्तर पुस्तिका मूल्यांकन में 529 शिक्षकों को लगाया गया है। इनमें 49 शिक्षकों को प्रधान परीक्षक होंगे। इंटर के मूल्यांकन करने के लिए 364 शिक्षकों को लगाया गया है। जिसमें से 35 शिक्षक प्रधान परीक्षक बनाए गए हैं। छात्रों को मिलने वाले अंक उत्तर पुस्तिकाओं में साफ-साफ अंकित किए जाएंगे। इसमें ओवरराइटिंग नहीं होगी। किसी स्थिति में अंक बदलने पड़े तो पहले वाले को काटकर दोबारा साफ-साफ लिखा जाएगा और हस्ताक्षर किए जाएंगे। उपप्रधान परीक्षक मूल्यांकन की गुणवत्ता परखने के लिए रैंडम कुछ कापियों को चेक करेंगे।