एटा

एटा लोकसभा चुनाव की घोषणा से ठीक पहले भाजपा ने बड़ा दांव खेला।

सपा से टिकट मांग रहे सेवानिवृत्त मेजर आशीष शाक्य को शुक्रवार को पार्टी की सदस्यता दिला दी

एटा लोकसभा चुनाव की घोषणा से ठीक पहले भाजपा ने बड़ा दांव खेला। सपा से टिकट मांग रहे सेवानिवृत्त मेजर आशीष शाक्य को शुक्रवार को पार्टी की सदस्यता दिला दी। इससे शाक्य मतदाताओं को एकजुट करने की कोशिश की गई है। शुक्रवार को ही सांसद राजवीर सिंह के जन्मदिन पर कई कार्यक्रम हुए।मेडिकल कॉलेज की ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शुभारंभ सांसद ने फीता काटकर किया। इस दौरान 12 लोगों ने रक्तदान दिया। मारहरा विधायक वीरेंद्र सिंह लोधी, कॉलेज की प्राचार्य डॉ. रजनी पटेल, एसीएमओ डॉ. सुधीर मोहन, सीएमएस डॉ. एस चंद्रा आदि मौजूद रहे। रेलवे स्टेशन पर पहुंचकर उत्तर मध्य रेलवे प्रयागराज मंडल (अभियांत्रिक) के अंतर्गत एयरटेल रेलवे स्टेशन गुड्स शेड के सुधार और अपग्रेडेशन का 25 करोड़ की योजना का शिलान्यास किया।

जीटी रोड स्थित पार्टी के जिला कार्यालय पर जिलाध्यक्ष संदीप जैन की अध्यक्षता में बैठक हुई। सांसद ने कहा कि भाजपा का मुख्य चुनाव कार्यालय सुरेशपुरी में आरंभ हो चुका है। विधानसभा क्षेत्रों में भी चुनाव कार्यालय बनाए जाएंगे। हमको अपने प्रत्येक बूथ को ग्रेड क, ख , ग के रूप में चिह्नित कर उसका ग्रेड सुधारने के लिए प्रयास करना है।इस दौरान सपा से आए आशीष शाक्य और उनके साथियों को सांसद ने पार्टी का पटका पहनाकर सदस्यता दिलाई। प्रत्येंद्र पाल सिंह पप्पू, पालिकाध्यक्ष सुधा गुप्ता, एटा अर्बन कोऑपरेटिव बैंक के अध्यक्ष गजेंद्र चौहान बबलू, ब्लॉक प्रमुख रवि वर्मा, पुष्पेंद्र वर्मा, जिला महामंत्री सुशील गुप्ता, विजय मिश्रा, जिला मीडिया प्रभारी अग्रिम जैन आदि मौजूद रहे।

JNS News 24

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!