गौरवाणी प्रचार संघ (शाखा अलीगढ़) द्वारा श्री गौर गोविंद जगन्नाथ गौड़ीय मठ प्रतिष्ठा व रथ यात्रा महामहोत्सव का आयेाजन
विभिन्न तीर्थ स्थलों में (पूरी, अयोध्या, वृंदावन, मायापुर) साधु संतों का होगा आगमन , 18 मार्च से 21 मार्च तक चलेगे भव्य आयोजन
गौरवाणी प्रचार संघ (शाखा अलीगढ़) द्वारा श्री गौर गोविंद जगन्नाथ गौड़ीय मठ प्रतिष्ठा व रथ यात्रा महामहोत्सव का होगा आयेाजन विभिन्न तीर्थ स्थलों में (पूरी, अयोध्या, वृंदावन, मायापुर) साधु संतों का होगा आगमन , 18 मार्च से 21 मार्च तक चलेगे भव्य आयोजन
आपको बता दे कि 15 वर्षों की कठिन मेहनत व परिश्रम के बाद इस सुअवसर की प्राप्ति हुई है,
कार्यक्रम की रूप रेखा दिनाक 18.3.2024 दिन ;सोमवार विभिन्न तीर्थ स्थलों में ;पूरी अयोध्या वृंदावन मायापुर साधु संतों का आगमन व कार्यक्रम का अधिवास ।
दिनाक 19 3 2024 (मंगलवार) सुबह 9ः00 से 12ः00 तक पूज्य गुरुदेव ओम विष्णुपाद परमहंस परीवचिाकाचार्य अष्टोत्तत्त्व श्री श्रीमद् भक्ति साधु केशव गोस्वामी महाराज गोस्वामी महाराज की व्यास पूजा (जन्मोत्सव) को धूमधाम से मनाया जाएगा महोदय गत वर्षों की भाति रथ यात्रा महोत्सव जो हम अप्रैल मास में करते थे सो मंदिर प्रतिष्ठा महोत्सव की पावन अवसर पर ही संपन्न किया जा रहा है कि दिनांक 19 3 2024 दिन मंगलवार दोपहर 3ः00 से बीजेपी कार्यालय बाराद्वारी से लेकर रघुवीरपुरी प्रतिभा कॉलोनी कामाख्या मंदिर मेलरोज बाइपास से होते हुए सुरक्षा विहार जगन्नाथ मंदिर पर संपन्न होगा। रथ यात्रा में देश विदेश की भक्तों व विभिन्न प्रकार की जातियों का समावेश होगा ।
दिनाक 20 3.2024 बुधवार सुबह 8ः00 बजे से भगवान कलयुग पचनकारी श्री गौर निताई श्री जगन्नाथ बलभद्र सुभद्रा वासरी राधा गोविंद वह श्री लक्ष्मी नरसिंह के विग्रह को सिंहासन पर विराजमान किया जाएगा और जिस की तिरुपति बालाजी से आए हुए ब्राहाण का दर्शन वह वेद सुनाई देगा ।
दिनांक 21-3-2024 गुरुवार साधु संतों को विदाई व विशाल प्रसाद वितरण कार्यक्रम संपन्न होगा। विशेष फूल बंगला, छप्पन भोग, देश विदेश भक्तों का द्वारा संकीर्तन ।