अलीगढ़

किसान भाई खेत तालाब योजना में खेत तालाब निर्माण के लिए करें आवेदन

कृषकों द्वारा पंजीकरण के उपरान्त लघु तालाब के लिए 1000 रूपये की टोकन मनी जमा करनी होगी, टोकन मनी जमा होने की ऑन लाईन पुष्टि

अलीगढ़ 16 मार्च 2024 (सू0वि0): भूमि संरक्षण अधिकारी दिव्या मौर्या ने बताया है कि प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना अन्तर्गत कृषि विभाग द्वारा वर्ष 2024-25 में वर्षा जल संचयन के लिए खेत तालाब योजना में खेत तालाब निर्माण के लिए कृषक लाभार्थियों का ऑन लाईन चयन किया जाना है। उन्होंने बताया कि ऑनलाईन पंजीकरण के लिए दर्शन पोर्टल agriculture.up.gov.in पर  11 मार्च से बुकिंग प्रारम्भ की गयी है। किसान भाई खेत तालाब निर्माण के लिए तत्काल बुकिंग कर लाभ उठायेंकृषकों का चयन जनपद के लिए निर्धारित लक्ष्यानुसार प्रथण आवक-प्रथम पावक के आधार पर किया जायेगा। कृषकों द्वारा पंजीकरण के उपरान्त लघु तालाब के लिए 1000 रूपये की टोकन मनी जमा करनी होगीटोकन मनी जमा होने की ऑन लाईन पुष्टि होने के 10 दिन के अन्दर निर्धारित खेत की खतौनीलाभार्थी का फोटो एवं निर्धारित घोषण पत्र अपलोड करना है। उन्होंने स्पष्ट किया कि  यदि 10 दिन के अन्दर कृषक द्वारा अभिलेख अपलोड नहीं किया जाते है तो टोकन मनी जब्त कर प्रतीक्षा सूची से अगले कृषक को अवसर प्रदान किया जायेगा।उन्होंने बताया कि लघु तालाब का आकार 22मीटर x 20 मीटर x 03 मीटर निर्धारित हैजिसकी अनुमानित लागत 01 लाख 05 हजार रूपये हैलागत का यदि 50 प्रतिशत अनुदान 52 हजार 500 रूपये का भुगतान डी0बी0टी0 के माध्यम से दो किश्तों में किया जायेगा। खेत तालाब पूर्ण होने पर टोकनमनी की धनराशि कृषक के खाते में वापिस कर दी जायेगी। कुल भौतिक लक्ष्यों के सापेक्ष 40 प्रतिशत लक्ष्य के लिए वह कृषक पत्रता श्रेणी में आयेंगें जिन्होंने आवेदन तिथि तक विगत 07 वर्षों में उद्यान या कृषि विभाग के माध्यम से अपने खेत पर सूक्ष्म सिंचाई प्रणाली की स्थापना की हो और वह वर्तमान में चालू स्थिति में होअवशेष 60 प्रतिशत लक्ष्य में वह कृषक पात्र होंगें जिन्होंने पूर्व में सूक्ष्म सिंचाई प्रणाली स्थापित नहीं की हो और वर्तमान में तालाब निर्माण के समय सूक्ष्म सिंचाई प्रणाली स्थापित करने के इच्छुक हैं। इसके अतिरिक्त वाटर लिफ्टििंग डिवाईस (पम्पसेट) जिस पर मूल्य का 50 प्रतिशत अधिकतम रूपये 15 हजार रूपये का अनुदान लाभार्थी कृषक को दिया जायेगा। जिसका पंजीकरण उद्यान विभाग से कराना अनिवार्य है। उन्होंने बताया कि जनपद के किसान भाई अधिक से जानकारी के लिए मोबाइल नम्बर- 9719143491 पर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

—-

JNS News 24

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
error: Content is protected !!