अलीगढ़

कंपोजिट विद्यालय एलमपुर में दिव्यांग बच्चों को वितरित किए गये उपकरण व सहायक यंत्र

वितरण शिविर में कुल 34 दिव्यांग छात्रों को उपकरण व सहायक यंत्र वितरण किए गये

अलीगढ़ 16 मार्च 2024 (सू0वि0): बेसिक शिक्षा विभाग अलीगढ़ द्वारा समग्र शिक्षा अभियान में समेकित शिक्षा के अंतर्गत पीएम श्री विद्यालयों में अध्यनरत बच्चों को एलिम्को कानपुर के सहयोग से उपकरण व सहायक यंत्र वितरण शिविर का आयोजन कंपोजिट विद्यालय एलमपुर विकास खंड लोधा पर किया गया जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ राकेश कुमार सिंह के कुशल निर्देशन में समग्र शिक्षा अभियान में समेकित शिक्षा के अंतर्गत पीएम श्री विद्यालयों में अध्यनरत कुल 34 (अस्थिबाधितश्रवण बाधितदृष्टि बाधितबहुआयामी दिव्यांगसेरेब्रल पाल्सी एवं मानसिक मंद) दिव्यांग छात्रों के लिए  उपकरण व सहायक यंत्र वितरण शिविर का आयोजन कंपोजिट विद्यालय एलमपुर में  किया गया। वितरण शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ राकेश सिंह जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में ज्ञानेंद्र कुमार सहायक वित्त एवं लेखाधिकारी समग्र शिक्षा उपस्थित रहे।कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि महोदय द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया। वितरण शिविर में कुल 34 दिव्यांग छात्रों को उपकरण व सहायक यंत्र वितरण किए गये। जिसमें ट्राई साइकिल 10, व्हीलचेयर 04, सीपी चेयर 05,  ब्रेल किट 02, श्रवण यंत्र 20, रोलटर 08, ब्रेल केन 01, एल्बो क्रच 02 कुल 52 उपकरण व सहायक यन्त्र शामिल हैं। इस मौके पर परिषदीय विद्यालयों में अध्यनरत गंभीर रूप से दिव्यांग बच्चों को विशेष शिक्षकों के माध्यम से शैक्षिक सपोर्ट दिए जाने के लिए कुल 147 बच्चों को होम बेस्ड किट उपलब्ध कराई गई। शिविर में आये एलिम्को कानपुर टीम में आर्थाे सर्जन रूपेश  सिंहआडियोलॉजिस्ट अमित मौर्य एवं पुर्नवास विशेषज्ञ सागर कुमार द्वारा बच्चों का परीक्षण किया गया।जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने दिव्यांग बच्चों की शिक्षा पर जोर देते हुए कहा कि प्रत्येक बच्चे को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्राप्त करने का अधिकार है। दिव्यांगजन बच्चों को सहानुभूति नहीं उनका अधिकार मिलना चाहिये। अभिभावकों से अपील है कि वे सभी अपने बच्चों का स्कूलों में नामांकन कराएं और शिक्षा अधिकारी इनकी शिक्षा पर विशेष ध्यान दें। सहायक वित्त एवं लेखा अधिकारी द्वारा अति गंभीर बच्चों को शैक्षिक सपोर्ट दिए जाने के लिए अभिभावकों को सहयोग प्रदान करने की अपील की गई। विशेष शिक्षकों द्वारा नियमित रूप से गृह भ्रमण करते हुए दिव्यांग बच्चों को दैनिक क्रियाकलाप एवं गुणवत्तपूर्ण शैक्षिक सपोर्ट दिए जाने हेतु अनुरोध किया गया। मापन शिविर में बेसिक शिक्षा विभाग से खण्ड शिक्षा अधिकारी लोधा रमाशंकर कुरीलजिला समन्वयक समेकित शिक्षा श्री ऋषी सिंहवीरेंद्र सिंह प्रधानाध्यापक कंपोजिट विद्यालय एलमपुरसतीश सिंह एवं विशेष शिक्षक धर्मेंद्रमुन्ना प्रसाददेवेशविनोददिलीपअनामिका सिंहपूनमरीताविनोदलतेश सिंह एवं हृदेश शर्मा फिजियोथैरेपिस्ट ने सहयोग प्रदान किया।

—–

JNS News 24

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
error: Content is protected !!