भारत निर्वाचन आयोग ने लोकसभा चुनाव के लिए शनिवार को चुनाव तारीखों का ऐलान कर दिया
अखिलेश यादव ने कन्नौज लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने की औपचारिक घोषणा नहीं की है
भारत निर्वाचन आयोग ने लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) के लिए शनिवार को चुनाव तारीखों का ऐलान कर दिया है. जिसके साथ ही देशभर आचार संहिता (Code Of Conduct) प्रभावी हो गई है. वहीं राजनीतिक पार्टियां भी चुनाव की तैयारियों में जुटी हैं और जिताऊ उम्मीदवारों को मैदान में उतार रही हैं. अब सूत्रों की मानें तो समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) कन्नौज लोकसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे. धर्मेंद्र यादव को आजमगढ़ से टिकट दिए जाने के बाद शनिवार को स्थिति स्पष्ट हो गई है. हालांकि अखिलेश यादव ने कन्नौज लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने की औपचारिक घोषणा नहीं की है. सपा ने उम्मीदवारों की पांचवी लिस्ट जारी कर दी है. इसमें पांच लोकसभा सीटों के प्रत्याशियों की घोषणा के साथ सपा ने मिश्रिख में उम्मीदवार बदला है. पार्टी ने धर्मेंद्र यादव को आजमगढ़ सीट से प्रत्याशी बनाया है. पहले उन्हें बदायूं से उम्मीदवार बनाया था, बाद में वहां शिवपाल यादव को उतार गया. मिश्रिख सीट से रामपाल राजवंशी की जगह अब मनोज कुमार राजवंशी को टिकट दिया गया
अखिलेश बोलें- सातों चरण हराओ, भाजपा हटाओ
देश में लोकसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान पर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने प्रतिक्रिया व्यक्त की है, अखिलेश यादव ने लोक चुनाव की घोषणा का स्वागत किया है. इस दौरान अखिलेश यादव बड़ा सियासी बयान दिया है. उन्होंने सातों चरण हराओ, भाजपा हटाओ, का नारा दिया.अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ‘इस बार घोषित हुई लोक सभा चुनावों की तिथियों और सात चरणों का देश की जनता और हम सब मिलकर विशेष हर्षोल्लास के साथ अभूतपूर्व स्वागत करते हैं क्योंकि ये सात चरण दरअसल दुख, दर्द और दमन का प्रतीक बन चुकी भाजपा सरकार की सात चरणों में हो रही विदाई की क्रोनोलॉजी है.