लोकसभा चुनाव में सोशल मीडिया पर नजर रखने के लिए आईटी सेल बनेगी
चुनाव आयोग की ओर से वोटर टर्न ऑउट रेशियो (वीटीआर) एप तैयार किया गया
एटा। लोकसभा चुनाव में सोशल मीडिया पर नजर रखने के लिए आईटी सेल बनेगी। इसका काम चुनाव से जुड़ी किसी भी तरह की गलत अफवाह फैलाने और सौहार्द बिगाड़ने वालों की निगरानी करना होगा। इसके साथ ही चुनाव आयोग ने वीटीआर एप तैयार किया है। इस पर सारी सूचनाएं एकत्रित की जाएंगी। कागजी कार्य कम करके एप के माध्यम से ही ज्यादातर कार्य किए जाएंगे।चुनाव आयोग की ओर से वोटर टर्न ऑउट रेशियो (वीटीआर) एप तैयार किया गया है। इस एप पर हर दो घंटे में मतदान केंद्रों से जुड़ी सूचनाएं फीड की जाएंगी। इससे हर चरण का मतदान प्रतिशत पता चलता रहेगा। इसके साथ ही मतदान के दौरान चेकिंग, छापामारी और निरीक्षण की जानकारी भी एप पर अपडेट की जाएगी। इसके लिए अफसरों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। एप का उपयोग कैसे किया जाएगा, इसका प्रशिक्षण आईटी सेल की टीम देगी। इसके बाद में कार्मिकों को भी पूरा ज्ञान उपलब्ध कराया जाएगा। ताकि एप को आसानी से समझा जा सके और सूचनाएं अपलोड़ की जा सकें।सीडीओ डाॅ. अवधेश कुमार बाजपेयी ने बताया कि चुनाव आयोग की तरफ से वीटीआर एप संचालित किया है। इसके माध्यम से अधिकारियों से लेकर कार्मिक चुनाव संबंधी सूचनाएं अपलोड करेंगे। इसके साथ ही निगरानी भी बनाकर रखेंगे। कागजी कार्य कम करने का उद्देश्य भी है। एप पर ही सारी सूचनाएं एकत्रित हो सकेंगी। पुलिस के साथ हर कार्मिक रखेगा नजर चुनाव आयोग की मंशा है कि पुलिस के साथ ही हर कर्मिक शरारती तत्वों पर नजर रखे। इसके लिए व्हाट्सएप ग्रुप, एक्स, इंस्टाग्राम पर भड़काऊ वीडियो, मैसेज अपलोड कर शांतिभंग करने वालों पर निगरानी रखने का काम करेगी। ताकि चुनाव शांति और सौहार्द के साथ कराया जा सके।