थाना चंदपा क्षेत्र में पैरामिलिट्री बल व पुलिस बल के साथ फ्लैग मार्च ,सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा व सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिये
फ्लैग मार्च के दौरान लोकसभा चुनाव-2024,नागरिकता संशोधनअधिनियम(CAA) व त्यौहारों के दृष्टिगतआमजन को सुरक्षा का एहसास दिलाया
हाथरस से।मनोज शर्मा की रिपोर्ट
पुलिस अधीक्षक हाथरस के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी सादाबाद द्वारा आगामी लोकसभा चुनाव, नागरिकता संशोधन अधिनियम(CAA) व आगामी त्यौहारों के दृष्टिगत जनपद में कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाये रखने तथा आमजनमानस में विश्वास व सुरक्षा का वातावरण बनाने के उद्देश्य से थाना चंदपा क्षेत्र में पैरामिलिट्री बल व पुलिस बल के साथ फ्लैग मार्च कर सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा व सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये । पुलिस अधीक्षक हाथरस श्री निपुण अग्रवाल के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी सादाबाद श्री गोपाल सिंह द्वारा आगामी लोकसभा चुनाव, नागरिकता संशोधन अधिनियम(CAA) व आगामी त्यौहारों के दृष्टिगत जनपद में शान्ति, सुरक्षा व कानून व्यवस्था को सुदृढ बनाये रखने एवं आमजनमानस में विश्वास व सुरक्षा का वातावरण बनाये रखने हेतु थाना चंदपा क्षेत्र के ग्राम कुंवरपुर,मीतई,परसारा,अल्हेपुर,चुरसैन आदि मुख्य स्थानों में पैरामिलिट्री फोर्स व पुलिस बल के साथ फ्लैग मार्च कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया ।
फ्लैग मार्च के दौरान प्रभारी निरीक्षक थाना चंदपा आदि अधिकारी मय पैरामिलिट्री फोर्स के मौजूद रहें । फ्लैग मार्च के दौरान आगामी लोकसभा चुनाव-2024, नागरिकता संशोधन अधिनियम(CAA) व आगामी त्यौहारों के दृष्टिगत आमजन को सुरक्षा का एहसास दिलाया गया तथा अवांछनीय व आपराधिक तत्व के व्यक्तियों में भय व्याप्त करने हेतु एरिया डोमिनेशन किया गया । फ्लैग मार्च के दौरान आमजन से वार्ता कर कानून एवं शान्ति व्यवस्था की स्थिति का जायजा लिया । आगामी लोकसभा चुनाव में आमजन को भयमुक्त व निडर होकर मतदान करने की अपील की गई तथा सभी को लोकसभा चुनाव में बढ-चढकर मतदान करने हेतु प्रोत्साहित किया गया । इस दौरान लोगों से जनपदीय कानून व्यवस्था बनाये रखने में पुलिस/प्रशासन का सहयोग करने तथा किसी तरह की अफवाह ना फैलाने तथा किसी भी तरह की सूचना/अफवाह की जानकारी होने पर तुरन्त थाना स्तर पर या यूपी 112 पर देने की अपील की गई । इसके साथ ही लोगो को बताया गया कि चुनावों के दौरान किसी प्रकार की अराजकता फैलाने वालो लोगो पर कड़ी कानूनी कार्यवाही की जायेगी तथा लोकसभा चुनाव के दौरान प्रदेश में लागू आदर्श आचार संहिता का पालन करने हेतु तथा चुनाव के दौरान पुलिस प्रशासन का सहयोग करने हेतु अपील की गई ।इसी क्रम में फ्लैग मार्च के दौरान अधिकारीगण द्वारा लोगो को बताया कि जनपद की ‘सोशल मीडिया सैल’ द्वारा सोशल मीडिया पर भ्रामक सूचना/अफवाह फैलाने वाले व्यक्तियो पर 24*7 लगातार सतर्क दृष्टि रखी जा रही है, किसी भी प्रकार की अफवाह फैलाने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्यवाही की जाएगी ।