जैथरा थाना क्षेत्र के गांव रसीदपुर में बिजली लाइन पर काम कर रहे लाइनमैन की करंट लगने से मौत हो गई।
लाइनमैन शट्डाउन लेकर विद्युत खंभे पर चढ़ा था।
एटा। जैथरा थाना क्षेत्र के गांव रसीदपुर में बिजली लाइन पर काम कर रहे लाइनमैन की करंट लगने से मौत हो गई। लाइनमैन शट्डाउन लेकर विद्युत खंभे पर चढ़ा था। शट्डाउन के बाद भी लाइन में करंट दौड़ने से लाइनमैन बिजली के खंभे से गिर गया। सूचना पर पहुंचे परिजन उसको स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे। जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।जैथरा थाना क्षेत्र के गांव हलैया निवासी मनोज कुमार (28) जैथरा विद्युत उपकेंद्र पर संविदा लाइनमैन के रूप में तैनात था। मंगलवार की सुबह थाना क्षेत्र के गांव रसीदपुर में सबमर्सिबल पर मीटर का काम करने गया था। मीटर पर काम करने से पहले फोन कर उपकेंद्र पर तैनात अन्य कर्मचारी से शट्डाउन लिया। मीटर लगाने के बाद लाइन जोड़ने बिजली के खंभे पर चढ़ा तभी काम करते समय लाइन में करंट आने के कारण वह गिर गया।
मृतक के पिता रामखिलाड़ी ने बताया कि बेटा शट्डाउन लेकर काम कर रहा था, लेकिन लापरवाही से करंट छोड़ दिया गया। सबमर्सिबल मालिक उमेश ने फोन कर हम लोगों को सूचना दी। सीएचसी पर पहुंचे तो डॉक्टर द्वारा मृत बताते ही उपकेंद्र पर आए विद्युत कर्मचारी भाग गए। आरोप लगाया कि विभागीय कर्मचारी ने जानबूझकर शट्डाउन के बाद भी लाइन में करंट छोड़ दिया जिससे बेटे की मौत हुई है। आक्रोशित परिजन व अन्य ने चौराहे पर शव रखकर जाम लगाने की कोशिश की। हालांकि पुलिस के समझाने पर मान गए।इसी तरह के हादसे में पहले झुलसा था मनोज
रामखिलाड़ी ने बताया की डेढ़ वर्ष पूर्व भी बेटा मनोज कसौलिया गांव में बिजली की लाइन पर काम कर रहा था। तब भी विभागीय कर्मचारियों ने लापरवाही के चलते लाइन में करंट छोड़ दिया था। जिसमे बेटा बुरी तरह से झुलस गया था। जिसका उपचार आगरा में कराया था। घटना का मुकदमा भी जैथरा थाने में पंजीकृत कराया था। मगर विभागीय अधिकारियों ने इलाज का खर्च देने की बात कहकर समझौता करा दिया था। समझौते के बाद किसी ने कोई मदद नहीं की।दुखद हादसा हुआ है। प्रथम दृष्ट्या उपकेंद्र पर तैनात संविदा केंद्र प्रभारी की लापरवाही सामने आई है। उसके विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। जांच होने तक संबंधित एजेंसी को उसे काम पर न बुलाने के लिए कहा गया है। – प्रमोद कुमार, अधीक्षण अभियंता