श्री टीकाराम एवं श्री वार्ष्णेय महाविद्यालय के प्रोफेसर मास्टर ट्रेनर्स के रूप में 21 मार्च को होंगे प्रशिक्षित
श्री टीकाराम कन्या महाविद्यालय एवं श्री वार्ष्णेय महाविद्यालय के प्रवक्ताओं एवं अनुदेशकों को मास्टर ट्रेनरों के रुप में नियुक्त किया गया है ।

अलीगढ़ उप जिला निर्वाचन अधिकारी पंकज कुमार ने बताया है कि आगामी लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2024 की तैयारी के लिए प्रवक्ताओं एवं अनुदेशकों को मास्टर ट्रेनर के रुप में प्रशिक्षित किया जाना है। उन्होंने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के क्रम में आगामी लोक सभा निर्वाचन 2024 के लिए मतदान कार्मिकों, सैक्टर ऑफिसर एवं अन्य अधिकारियों को ईवीएम-वीवीपैट व सामान्य के प्रशिक्षण के लिए श्री टीकाराम कन्या महाविद्यालय एवं श्री वार्ष्णेय महाविद्यालय के प्रवक्ताओं एवं अनुदेशकों को मास्टर ट्रेनरों के रुप में नियुक्त किया गया है । उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया है कि मास्टर ट्रेनर के रूप में श्री टीकाराम कन्या महाविद्यालय चिन्हित प्रोफेसर रेखा रानी, सुधा राजपूत, रोली अग्रवाल, शशिबाला त्रिवेदी, प्रतिभा शर्मा, नीरजा शर्मा, सीमा यादव, निर्मला कुमारी, कृष्णा अग्रवाल, नीता एवं श्री वार्ष्णेय महाविद्यालय के प्रोफेसर मेघा सचदेव, उम्मे कुलसुम, नीता वार्ष्णेय, सीमा अग्रवाल, हेमलता अग्रवाल, शालिनी चौधरी, मोनिका, सपना सिंह, मंजूलता, मंजू यादव, शैली शर्मा को नामित किया गया है। उन्होंने संबंधित कॉलेजों के प्राचार्य को निर्देशित किया है कि वह 21 मार्च को प्रातः 10 बजे से प्रथम पाली में कलैक्ट्रेट स्थित नवीन सभागार में होने वाले ईवीएम-वीवीपैट से संबंधित सामान्य प्रशिक्षण में प्रतिभाग करने के लिए अपने स्तर से संबंधित प्रोफेसर को निर्देशित कराना सुनिश्चित करें।



