अलीगढ़

मण्डलायुक्त ने निर्वाचन संबंधी विभिन्न कार्यों के लिए अपर आयुक्तगणों की लगाई ड्यूटी

अलीगढ़ – मण्डलायुक्त चैत्रा वी. द्वारा लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को सकुशल सम्पन्न कराये जाने के लिए अलीगढ़ मण्डल के सभी जनपदों में निर्वाचन के सम्बन्ध में किये जा रहे कार्याे के पर्यवेक्षण के लिए अपर आयुक्तगणों की ड््यूटी लगाई गई है। उन्होंने निर्देश दिए हैं कि वह जिलों के सम्बन्धित अधिकारियों से समन्वय स्थापित करते हुए किये जा रहे निर्वाचन कार्याे की प्रगति के सम्बन्ध में अद्यतन स्थिति से अवगत कराते रहेगें।

उन्हांेने बताया है कि अपर आयुक्त प्रशासन डा0 कंचन सरन को मतदान कार्मिकों की उपलब्धतामतदान कार्मिकों का प्रशिक्षणमाईको ऑब्जर्वर्स की तैनाती एवं प्रशिक्षणनाम निर्देशन पत्रों का भरा जाना (संवीक्षानामवापसीप्रतीक चिन्ह आवंटनमत पत्रों की छपायीपोस्टल वैलेटयातायात व्यवस्थानिर्वाचन के लिए वाहनों की उपलब्धतामतदेय स्थलो पर वेब कास्टिंग व्यवस्थानिर्वाचन के प्रयोगार्थ लेखन सामग्रीमतदाता सूचियों की कार्य प्रतियों को तैयार कराना एवं मतदाता जागरूकता अभियान की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसी प्रकार अपर आयुक्त प्रथम भगवान शरण को कंट्रोल रूमभारत निर्वाचन आयोगमुख्य निर्वाचन अधिकारीलखनऊ एवं जनसामान्य से प्राप्त होने वाली शिकायतो के निस्तारणजोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट्स का प्रशिक्षण एवं बूथ भ्रमण सम्बन्धी जानकारी प्राप्त करने एवं समस्याओं का समाधान करानेआदर्श आचार संहिता का अपुपालन पालन कराने के साथ ही  निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण टीमांे जैसे- उड़न दस्ता टीमस्थैतिक निगरानी टीमव्यय अनुवीक्षण टीमवीडियो अवलोकन टीमवीडियो निगरानी टीम व व्यय लेखा टीम से संबंधित कार्यभार सौंपा गया है।

JNS News 24

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
error: Content is protected !!