छत्तीसगढ़ पीसीएस प्री परीक्षा 2023 के नतीजे जारी कर दिए गए हैं
कैंडिडेट्स जिन्होंने इस साल ये एग्जाम दिया हो, वे ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर परिणाम चेक कर सकते हैं.
छत्तीसगढ़ पीसीएस प्री परीक्षा 2023 के नतीजे जारी कर दिए गए हैं. वे कैंडिडेट्स जिन्होंने इस साल ये एग्जाम दिया हो, वे ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर परिणाम चेक कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट का पता ये है – psc.cg.gov.in. इसके साथ ही नतीजे देखने का डायरेक्ट लिंक यहां भी दिया जा रहा है, आप इस पर क्लिक करके भी परिणाम देख सकते हैं.इस बाबत सीजीपीएससी ने नोटिस जारी करके सूचना दी है. इसमें दी जानकारी के मुताबिक सीजीपीएससी पीसीएस प्री परीक्षा में कुल 3597 कैंडिडेट्स सफल हुए हैं. इन्हें अब आगे की परीक्षा यानी मेन्स एग्जाम देना होगा. कुल 242 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए इस परीक्षा का आयोजन किया गया था और वैकेंसी से 15 गुना अधिक कैंडिडेट्स को चुना गया है. ये अब मुख्य परीक्षा देंगे और उसके बाद साक्षात्कार का आयोजन होगा.
इन आसान स्टेप्स से देखें रिजल्ट
- नतीजे देखने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी psc.cg.gov.in पर.
- यहां आपको सीजीपीएससी प्रारंभिक परीक्षा 2023 नाम का लिंक दिखेगा, इस पर क्लिक करें.
- ऐसा करते ही एक नया पेज खुलेगा. इस पेज पर आपको अपने डिटेल जैसे रोल नंबर आदि डालने होंगे.
- डिटेल डालें और सबमिट कर दें. इतना करते ही नतीजे आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर दिख जाएंगे.
- यहां से इन्हें चेक करें, डाउनलोड करें और चाहें तो प्रिंट निकाल लें.
- ये आगे आपके काम आ सकता है. सेलेक्शन हो गया है यानी चयनित कैंडिडेट्स की सूची में आपका नाम है तो आगे की तैयारी करें.
- सेलेक्टेड कैंडिडेट्स को अब मेन्स एग्जाम और इंटरव्यू देना होगा.
- किसी भी बारे में कोई जानकारी विस्तार से पानी हो या अपडेट देखना हो, दोनों ही काम के लिए आप कमीशन की वेबसाइट पर जा सकते हैं.