वार्ष्णेय समाज के तत्वावधान में आज (बुधवार) को शहर में निकाली जाने वाली 113वीं गोविंद भगवान की तिमंजिला रथ यात्रा
शहर के कई इलाकों में विद्युत केबल व तार काटे जाएंगे।
वार्ष्णेय समाज के तत्वावधान में आज (बुधवार) को शहर में निकाली जाने वाली 113वीं गोविंद भगवान की तिमंजिला रथ यात्रा को लेकर को शहर के कई इलाकों में विद्युत केबल व तार काटे जाएंगे। जिसके चलते शहर के कई इलाकों में कई घंटे बिजली संकट बना रहेगा। बिजली गुल रहने की वजह से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ेगा। सबसे ज्यादा पानी को लेकर लोग परेशान रहेंगे। लोगों के घरेलू-काम-काज भी प्रभावित रहेंगे।बता दें कि घंटाघर स्थित मंदिर श्री गोविंद भगवान का रथ यात्रा महोत्सव मनाया जा रहा है। बुधवार को गोविंद भगवान की तिमंजिला रथ यात्रा धूमधाम के साथ निकाली जाएगी। जिसके चलते विद्युत विभाग द्वारा शहर के घंटाघर, नजिहाई बाजार, सर्राफा चौराह, मोती बाजार, नयागंज, पसरट्टा बाजार, गुड़हाई बाजार, कमला बाजार, बड़े सासनी गेट आदि इलाकों में तार काटे जाएंगे। सुबह से ही बिजली कर्मचारी व लाइन मैन बंच कंडक्टर लाइन व उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटने में जुट जाएंगे।जिसके चलते इन इलाकों में कई घंटे विद्युत आपूर्ति ठप रहेगी। ऐसे में बिजली गुल रहने की वजह से लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। सबसे ज्यादा लोगों को पेयजल आपूर्ति को लेकर परेशानी का सामना करना पड़ेगा। सुबह से ही बिजली गुल रहने की वजह से पानी के लिए लोग परेशान रहेंगे। आपूर्ति न होने का असर लोगों के घरेलू-काम-काज पर इसका असर पड़ेगा। जिसके चलते घर के कार्य नहीं हो सकेंगे। तार कटे होने की वजह से शहर के कई बाजार व गली-मोहल्ले अंधेरे में डूबे रहेंगे।शहर में बुधवार को निकाले जाने वाले गोविंद भगवान की तिमंजिला रथ यात्रा को लेकर कुछ स्थानों पर तार काटे जाएंगे। जिसके चलते कुछ इलाकों में आपूर्ति प्रभावित रहेगी। रथयात्रा निकलने के साथ ही सभी कटे हुए तारों को जुड़वा लिया जाएगा।