कासगंज। इन दिनों टाॅन्सिल फूलने की शिकायत बढ़ रही है।
टॉन्सिल में मौजूद एंटीबॉडीज गले और फेफड़ों के संक्रमण को रोकने में मदद करती हैं

कासगंज। इन दिनों टाॅन्सिल फूलने की शिकायत बढ़ रही है। यह परेशानी बड़ों में देखी जा रही है। जिला अस्पताल में छह माह से ईएनटी विशेषज्ञ चिकित्सक नहीं है। नतीजा इसके इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचने वाले मरीजों को परेशान होना पड़ रहा है। मजबूरी में उन्हें निजी चिकित्सक के पास जाना पड़ता है। मौसम में बदलाव की वजह से इस समय नाक, कान, गले के मरीजों की संख्या बढ़ रही है। तो वहीं बच्चों में टॉन्सिल फूलने के मामले भी सामने आने लगे हैं। चिकित्सकों का कहना है कि टॉन्सिल का मुख्य कार्य सांस के माध्यम से आने वाले बैक्टीरिया या वायरस को रोकना होता है। टॉन्सिल में मौजूद एंटीबॉडीज गले और फेफड़ों के संक्रमण को रोकने में मदद करती हैं। हालांकि कुछ स्थितियों में इनमें सूजन आ जाती है जिसके कारण खाना-पीना तक काफी कठिन हो जाता है। बच्चों में यह समस्या आम होती है। टॉन्सिल फूलने के कई कारण हो सकते हैं। वहीं, जिला अस्पताल में तैनात रहे ईएनटी चिकित्सक अक्टूबर माह में अपने पद से त्यागपत्र देकर चले गए इसके बाद से यह पद खाली है। परिणामस्वरूप जिला अस्पताल पहुंचने वाले मरीजों को उपचार नहीं मिल पाता है। उन्हें अन्यत्र जाना पड़ता है।