पाकिस्तान के पास एटमी ताकत नहीं होती तो वह हमें तबाह कर दिया होता
भारत थोड़ा अच्छा है और थोड़ा बुरा भी. इसपर अनम कहती हैं बुरा क्यों?
पाकिस्तानी महिला यूट्यूबर भारत के खिलाफ उनका विचार जानती हुई नजर आ रही हैं. हालांकि, वहां के बच्चों की तरफ से जो बयान सामने आए हैं. वह बेहद निराशाजनक है. अनम के सवाल पर एक बच्चे को जवाब देते हुए सुना जा सकता है कि भारत के लोग अच्छे नहीं हैं. इसपर जब अनम इसके पीछे का कारण पूछती हैं तो बच्चा कहता है कि वह कश्मीरियों पर जुर्म करते हैं. कश्मीरी हमारे भाई हैं.अनम ने बच्चे से दोबारा सवाल किया कि आपको कैसे पता वह (भारत) कश्मीरियों पर जुर्म कर रहे हैं? इस पर बच्चा कहता है मेरे पापा उधर रहते हैं. वह मुझे बताते हैं. यही नहीं बच्चे ने सबको हैरान करते हुए कहा कि अगर पाकिस्तान के पास एटमी ताकत नहीं होती तो वह हमें तबाह कर दिया होता.इसके बाद अनम ने एक अन्य बच्चे से जब भारत को लेकर उसका विचार जानना चाहा तो उसका जवाब भी हैरानी वाला रहा. उसका कहना था भारत थोड़ा अच्छा है और थोड़ा बुरा भी. इसपर अनम कहती हैं बुरा क्यों? बच्चे के मुताबिक भारत दूसरे देशों को डांटता है और टॉर्चर करता है.
वहीं भारत अच्छा क्यों है इस सवाल का जवाब देते हुए उसने कहा कि वह गरीब मुल्कों की मदद करता है. वह उन्हें पैसे देता है. बच्चे ने आगे अपने दिल की बात करते हुए हुआ कहा कि भारत और पाकिस्तान का बॉर्डर खोल देना चाहिए. जिससे दोनों देशों के लोग मिलें और एक साथ ईद और होली मनाएं. अनम ने फिर सवाल किया कि ईद तो हमारा त्योहार है. होली के बारे में आप क्या जानते हैं? इस पर छोटा बच्चा कहता है कि होली भारतीय लोगों का त्योहार है. इस दिन वह लोगों को रंग लगाते हैं और एक दूसरे के ऊपर पिचकारी मारते हैं.