यूपी बोर्ड दसवीं और बारहवीं की परीक्षा के नतीजे जल्द ही जारी किए जा सकते हैं.
करीब 50 से 55 लाख छात्र परीक्षा में बैठते हैं. इस साल भी लगभग 55 लाख कैंडिडेट्स ने यूपी बोर्ड दसवीं और बारहवीं का एग्जाम दिया
यूपी बोर्ड दसवीं और बारहवीं की परीक्षा के नतीजे जल्द ही जारी किए जा सकते हैं. इस बारे में बोर्ड ने तैयारी पूरी कर ली है. अगर ऐसा होता है तो बोर्ड बहुत कम समय में रिजल्ट जारी करने का रिकॉर्ड बना सकता है और अपने ही रिकॉर्ड को पीछे छोड़ सकता है. बता दें कि स्टेट बोर्ड्स में सबसे ज्यादा कैंडिडेट यूपी बोर्ड की परीक्षा में शामिल होते हैं. यहां से हर साल करीब 50 से 55 लाख छात्र परीक्षा में बैठते हैं. इस साल भी लगभग 55 लाख कैंडिडेट्स ने यूपी बोर्ड दसवीं और बारहवीं का एग्जाम दिया है. जानते हैं रिजल्ट को लेकर क्या है अपडेट.लोकल मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो यूपी बोर्ड की कॉपी चेकिंग का काम पूरा हो गया है. इसके बाद की प्रक्रिया में जो समय लगे, उसके बाद नतीजे जारी कर दिए जाएंगे. ऐसे में उम्मीद ये की जा रही है कि रिजल्ट अप्रैल महीने के मध्य तक रिलीज किया जा सकता है. ताजा सूचनाओं के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाएं रखें.यूपी बोर्ड परीक्षा परिणाम जारी होने के बाद इनमें से किसी भी वेबसाइट पर चेक किए जा सकते हैं – upmsp.edu.in या upresults.nic.in. यहां से आप अपडेट भी पा सकते हैं और रिलीज होने के बाद रिजल्ट भी चेक कर सकते हैं.
इतने स्टूडेंट्स ने दिया एग्जाम
इस बार यूपी बोर्ड परीक्षाओं में 55 लाख से ज्यादा कैंडिडेट्स ने भाग लिया है. इसमें भी 29,99,407 स्टूडेंट्स हाईस्कूल की परीक्षा में और 25,25,308 स्टूडेंट्स इंटर की परीक्षा में शामिल हुए थे. यूपी बोर्ड दसवीं और बारहवीं की परीक्षाएं 22 फरवरी से 9 मार्च 2024 के बीच आयोजित की गईं थी. एग्जाम दो शिफ्ट में हुए थे. करीब 3 लाख स्टूडेंट्स ने परीक्षा छोड़ दी थी.
रिकॉर्ड टाइम में हुआ काम
यूपीएमएसपी द्वारा साझा किए गए डेटा के मुताबिक 12 दिनों में 3.01 करोड़ कॉपी चेक हुईं. 1.47 लाख एग्जामिनर्स ने दसवीं और बारहवीं की कॉपी चेक की. करीब 1.76 करोड़ दसवीं की और 1.25 करोड़ बारहवीं की कॉपी चेक हुई हैं. अब सभी को रिजल्ट का इंतजार है जो जल्दी ही पूरा हो सकता है.