नलकूप के बिजली का बिल माफ होने पर 31 मार्च संजय व छोटे में कहासुनी और मारपीट हो गई थी। पुलिस ने दोनों को शांति व्यवस्था भंग करने आरोप में जेल भेज दिया।क्षेत्र के गांव नगला परसू में नलकूप को लेकर 1 अप्रैल को दो भाइयों में विवाद हो गया। मारपीट के साथ ईंट, पत्थर फेंके जाने लगे। जिसमें महिला व युवती समेत चार लोग घायल हो गए। नगला परसू निवासी मुराद खां के छोटे खां, संजय खां आमीन खांव भूरा चार बेटे हैं। खेतों पर सबमर्सिबल लगी हुई है।नलकूप के बिजली का बिल माफ होने पर 31 मार्च संजय व छोटे में कहासुनी और मारपीट हो गई थी। पुलिस ने दोनों को शांति व्यवस्था भंग करने आरोप में जेल भेज दिया। 31 मार्च देर शाम दोनों वहां से जमानत पर रिहा हो गए। सोमवार की सुबह एक बार फिर दोनों के परिवार एक दूसरे को गाली-गलौज करते समाने आ गए और दोनों में डंडों से मारपीट हुई।इसके बाद पथराव शुरू हो गया। जिसमें छोटे उसकी पत्नी व पुत्री तथा दूसरी ओर से संजय घायल हो गया। पुलिस ने घायलों का सीएचसी उपचार कराया जहां से छोटे एवं उसकी पुत्री को हाथरस रेफर कर दिया है। दो लोगों को पुलिस ने शांति व्यवस्था भंग के आशंका में कोतवाली में रोक लिया है।
error: Content is protected !!