उत्तरप्रदेश

समाजवादी पार्टी ने मेरठ लोकसभा सीट पर उम्मीदवार फिर बदल दिया

मेरठ लोकसभा सीट पर सपा ने सबसे पहले भानु प्रताप सिंह को टिकट दिया

समाजवादी पार्टी ने मेरठ लोकसभा सीट पर उम्मीदवार फिर बदल दिया है. मेरठ लोकसभा सीट पर सपा ने सबसे पहले भानु प्रताप सिंह को टिकट दिया था. उसके बाद अतुल प्रधान को प्रत्याशी बनाया गया. अब सूचना है कि सपा ने पूर्व विधायक योगेश वर्मा की पत्नी सुनीता वर्मा को प्रत्याशी बनाया है. जानकारी के अनुसार योगेश वर्मा सिंबल लेकर हेलीकॉप्टर से लखनऊ से मेरठ के लिए रवाना हो चेके हैं. सपा प्रमुख अखिलेश यादव के इस फैसले पर अतुल प्रधान ने प्रतिक्रिया दी है. सोशल मीडिया साइट पर अतुल ने लिखा, ”जो राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव जी का निर्णय है, वो स्वीकार है! जल्द ही साथियों से बैठकर बात करेंगे!”अतुल कर चुके हैं नामांकनपूर्व मेयर सुनीता वर्मा सपा की लोकसभा प्रत्याशी घोषित की गईं है. लखनऊ से योगेश वर्मा हेलीकॉप्टर से सिंबल लेकर जाएंगे. हेलीकॉप्टर से योगेश वर्मा को भेजा जा रहा है. योगेश वर्मा को बी फार्म दिया गया. सुनीता वर्मा, पूर्व एमएलए और दलितों के बड़े नेता योगेश वर्मा की पत्नी हैं.

सपा ने बदला फैसला  लोकसभा चुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी की तरफ से यूपी की 40 से अधिक सीटों पर उम्मीदवार की घोषणा की जा चुकी है, बावजूद इसके सपा प्रत्याशियों में डर देखा जा रहा है कि कहीं उनका भी टिकट काट न दिया जाए., क्योंकि सपा ने मेरठ से अतुल प्रधान को टिकट दिया था. अतुल प्रधान ने कल यानी बुधवार (3 अप्रैल) को अपना नामांकन पत्र भी दाखिल कर दिया था, लेकिन आज सपा की तरफ से फैसला बदल दिया गया है. सपा सुप्रीमो ने अपना फैसला बदलते हुए अतुल प्रधान का मेरठ सीट से टिकट काट दिया और उनकी जगह सुनीता वर्मा को टिकट दिया है.  सपा की तरफ से चार्टर्ड प्लेन उड़ा  लोकसभा चुनाव के बीच समाजवादी पार्टी की तरफ से लगातार फैसले बदले जा रहे हैं. इससे पहले पार्टी की तरफ से मुरादाबाद सीट से सपा सांसद एसटी हसन का टिकट काट दिया गया था. फिर पार्टी ने इस सीट पर रुचि वीरा को टिकट दिया. जब रुचि वीरा के नाम पर सहमति नहीं बनी तो एक बार फिर से एसटी हसन के नाम को लेकर चर्चा तेज हो गई और इस समय सपा मुखिया अखिलेश यादव ने सिंबल भेजने को लेकर लखनऊ से मुरादाबाद के लिए चार्टर्ड प्लेन उड़ा दिया, लेकिन ये चार्टर्ड प्लेन समय पर नहीं पहुंच सका.

JNS News 24

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!