देश में लोकसभा चुनाव का माहौल हर गुजरते दिन के साथ गर्म होता जा रहा है
सात चरणों में होने वाले इस चुनाव की शुरुआत इसी महीने से होने वाली है
देश में लोकसभा चुनाव का माहौल हर गुजरते दिन के साथ गर्म होता जा रहा है. सात चरणों में होने वाले इस चुनाव की शुरुआत इसी महीने से होने वाली है और जून के पहले सप्ताह तक यह सिलसिला चलते रहने वाला है. इस बीच तमाम बड़े नेताओं की संपत्तियों, देनदारियों और निवेश आदि की जानकारी सामने आने लगी है. कांग्रेस नेता शशि थरूर ने तो जो जानकारियां दी हैं, उसे जानकर आप हैरान हो सकते हैं.
तिरुवनंतपुरम सीट से लड़ रहे चुनाव शशि थरूर की गिनती देश के सबसे लोकप्रिय नेताओं में की जाती है. वह केरल की तिरुवनंतपुरम सीट से मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस के उम्मीदवार हैं. थरूर पहले संयुक्त राष्ट्र में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं और केंद्र सरकार में एचआरडी व विदेश मंत्रालय जैसे अहम डिपार्टमेंट में जिम्मेदारियां संभाल चुके हैं. चुनाव के लिए नामांकन कराते समय उन्होंने जो हलफनामा फाइल किया, उसमें उन्होंने अपनी संपत्तियों, देनदारियों, निवेश आदि के बारे में बताया है.
बिटकॉइन ईटीएफ में लाखों का निवेश
एफिडेविट के अनुसार, शशि थरूर ने क्रिप्टो में भी लाखों का निवेश किया हुआ है. उनके पास 5 लाख 11 हजार 314 रुपये का बिटकॉइन ईटीएफ है. हलफनामे से पता चलता है कि थरूर का इन्वेस्टमेंट पोर्टफोलियो काफी डायवर्स है, जिसमें क्रिप्टोकरेंसी के अलावा विदेशी शेयर, कॉरपोरेट बॉन्ड, सरकारी सिक्योरिटीज (जीसेक) आदि भी शामिल हैं.
शशि थरूर का निवेश पोर्टफोलियो
शशि थरूर ने बताया है कि उन्होंने विदेशी शेयरों में 9.33 करोड़ रुपये का निवेश किया हुआ है. उनके पास 3.46 करोड़ रुपये के कॉरपोरेट बॉन्ड हैं. उनके पोर्टफोलियो में 91.7 लाख रुपये के सर्टिफिकेट ऑफ डिपॉजिट, 19.98 लाख रुपये के ऑप्शन इन्वेस्टमेंट, 2 करोड़ रुपये के यूएस ट्रेजरी सिक्योरिटीज और यूएस की कंपनी एस्टी कैपिटल एलएलसी को 1.1 करोड़ रुपये का कर्ज शामिल है.
इतनी है शशि थरूर की नेटवर्थ
एफिडेविट के अनुसार, थरूर के पास इन-हैंड कैश के रूप में 36 हजार रुपये हैं. वह कई म्यूचुअल फंडों और इन्वेस्टमें स्कीमों में भी निवेश करते हैं. चुनावी हलफनामे की माने तो शशि थरूर के पास टोटल 49.3 करोड़ रुपये की चल संपत्तियां हैं, जबकि उनके पास 6.75 करोड़ रुपये की अचल संपत्तियां हैं. इसकाम तलब हुआ कि शशि थरूर की नेटवर्थ 56 करोड़ रुपये से ज्यादा की है.