मच्छर बढ़ने के साथ इनका असर भी दिखने लगा है। मलेरिया के मरीज मिलने लगे हैं।
जिला अस्पताल ओपीडी बंद होने तक 1057 मरीज पहुंचे
कासगंज। मच्छर बढ़ने के साथ इनका असर भी दिखने लगा है। मलेरिया के मरीज मिलने लगे हैं। जिले में निजी क्षेत्र के अस्पतालों पर तीन मरीज मलेरिया से पीड़ित मिले। जिला अस्पताल से लेकर निजी क्षेत्र तक मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है।वहीं, बृहस्पतिवार को विभिन्न बीमारियों से पीड़ित 1057 मरीज दवा लेने जिला अस्पताल पहुंचे। कासगंज में गंगेश्वर कॉलोनी एवं रामवली कॉलोनी में एक एक मरीज तथा सिढ़पुरा के सुभाष नगर में एक मरीज मलेरिया संक्रमित निकले। तीनों मरीज निजी क्षेत्र के अस्पतालों पर मलेरिया संक्रमित पाए गए। जिला अस्पताल ओपीडी बंद होने तक 1057 मरीज पहुंचे। जिससे मरीजों की कतार लग गई। इन मरीजों में 145 बुखार से पीड़ित होकर पहुंचे। जिसमें से 47 बच्चे शामिल रहे। सांस की शिकायत लेकर 63 मरीज आए। जिसमें से आठ बच्चे शामिल रहे। डायरिया से पीड़ित 60 मरीज आए। इसके अलावा अन्य बीमारियों के मरीज पहुंचे।