एटा शहर के मोहल्ला श्याम नगर निवासी हरिशंकर ने बताया कि उनका 19 वर्षीय बेटा मानसिक रूप से कमजोर है। वह बृहस्पतिवार को समोसा खाने के लिए बाजार आया हुआ था।यूपी के एटा शहर के बांस मंडी बाजार स्थित एक पैथोलॉजी लैब में बृहस्पतिवार की देर शाम मानसिक रूप से कमजोर युवक का खून निकाल लिया गया और उसे 300 रुपये दे दिए गए। मामले की जानकारी पर उसके पिता पहुंचे और हंगामा कर दिया। वहीं पुलिस भी जा पहुंची। हंगामे के बाद खून निकालने वाले लोग भाग गए।शहर के मोहल्ला श्याम नगर निवासी हरिशंकर ने बताया कि उनका 19 वर्षीय बेटा मानसिक रूप से कमजोर है। वह बृहस्पतिवार को समोसा खाने के लिए बाजार आया हुआ था। इस दौरान बेटे को झांसा देकर लैब वाले अपने साथ ले गए। वहां उसका खून निकाल लिया और उसे 300 रुपये थमा दिए।बताया कि जब बेटा घर पहुंचा तो उसकी बनियान खून से सनी हुई थी। इसे देखकर चिंतित हो गए। पूछने पर बेटे ने मामले की जानकारी दी। उसने एक युवक का नाम लिया। खून कितना निकाला है, इसकी जानकारी वह नहीं दे पाया। पिता ने इन लोगों पर खून का कारोबार करने का आरोप लगाया। पुलिस के पहुंचने से पहले लैब के कर्मचारी, संचालक भाग गए।बांस मंडी में संचालित पैथोलॉजी को पूर्व में सील किया गया था। वहां खून निकाले जाने की बात सामने आई है। मामले को दिखवाकर जांच कराई जाएगी। – पैथोलॉजी पर युवक का खून निकाला गया, इस तरह का मामला संज्ञान में नहीं है। पता किया जाएगा। अभी तक किसी ने कोई शिकायत भी नहीं की है। – सुनील कुमार, औषधि निरीक्षक
error: Content is protected !!