बीजेपी उत्तर प्रदेश में इस बार मिशन-80 का लक्ष्य लेकर चल रही है. इसके लिए पार्टी ने स्तर पर तैयारियों को दुरुस्त कर रखा
पार्टी ने राज्य की 63 सीटों पर अपने उम्मीदवारों का ऐलान भी कर दिया.
हर पार्टी अपने जीत के लिए हर प्रयोग कर रही है. बीजेपी उत्तर प्रदेश में इस बार मिशन-80 का लक्ष्य लेकर चल रही है. इसके लिए पार्टी ने स्तर पर तैयारियों को दुरुस्त कर रखा है. पार्टी ने राज्य की 63 सीटों पर अपने उम्मीदवारों का ऐलान भी कर दिया. सहयोगियों ने भी अपने 5 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है. राज्य की अमेठी लोकसभा सीट पर लगातार तीसरी बार बीजेपी के टिकट पर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी चुनाव लड़ रही हैं. यह सीट कांग्रेस का पुराना गढ़ रही है और गांधी परिवार इस सीट पर हमेशा जीत दर्ज करते रहा है. हालांकि पिछले चुनाव में कांग्रेस नेता राहुल गांधी को इस सीट पर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने हरा दिया था. हालांकि राहुल गांधी केरल की वायनाड सीट से चुनाव जीते थे.
स्मृति ईरानी पर बने गाने की धूम
हालांकि इस चुनाव के लिए स्मृति ईरानी के खिलाफ अमेठी सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार नहीं तय कर पाई है. पार्टी में अमेठी और रायबरेली सीट को लेकर उम्मीदवार के नाम पर मंथन जारी है. लेकिन इस बीच स्मृति ईरानी ने चुनाव प्रचार की कमान अपने हाथ में ले रखी है. बीते लंबे वक्त से वह अमेठी में पूरी तरह सक्रिय नजर आ रही हैं और वह हर इलाके में जाकर लोगों से मिल रही हैं. इस बीच अमेठी पर गाया हुआ मशहूर सिंगर कन्हैया मित्तल का गाना सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस गाने में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी भी नजर आ रही हैं और वीडियो में मशहूर सिंगर कन्हैया मित्तल गाना गाते हुए नजर आ रहे हैं. वह गा रहे हैं- ‘दीदी के दम पर बोल रही हूं, मैं नई अमेठी बोल रही हूं.’ इस गाने के जरिए इस बार फिर से स्मृति ईरानी को वोट देने की अपील की गई है.