व्यापार

भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने यात्रियों की सहूलियत के इंतजाम रेलवे स्टेशन पर ही करने का फैसला किया

भारतीय रेलवे ने स्टेशन पर ही लोगों को आटा और चावल बेचने का फैसला किया है

सफर के दौरान हमें कई सारी चुनौतियों का सामना करना पड़ता है. हमारे कई काम यात्रा की वजह से छूट भी जाते हैं. मगर, अब भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने यात्रियों की सहूलियत के इंतजाम रेलवे स्टेशन पर ही करने का फैसला किया है. एक पायलट प्रोजेक्ट के तहत भारतीय रेलवे ने स्टेशन पर ही लोगों को आटा और चावल बेचने का फैसला किया है. इस वजह से आप यात्रा के दौरान भी अपनी सहूलियत से राशन खरीदकर अपना समय भी बचा सकेंगे.

3 महीने के लिए लॉन्च किया पायलट प्रोजेक्ट यात्रियों को आटा और चावल स्टेशन पर ही उपलब्ध कराने के लिए भारतीय रेलवे ने उपभोक्ता मामलों, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्रालय के साथ हाथ मिलाया है. भारतीय रेलवे की इस पहल से झारखंड, बिहार और बंगाल जा रहे लोग सस्ता आटा और चावल स्टेशन से ही खरीद सकेंगे. यह पायलट प्रोजेक्ट (Railway Pilot Project) फिलहाल 3 महीने के लिए लॉन्च किया गया है. यदि यह प्लान सफल होता है तो इसे हमेशा के लिए लागू कर दिया जाएगा.

बिक्री करने का जिम्मा एजेंसी को सौंपा जाएगा

रेलवे बोर्ड के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर नीरज शर्मा ने इस पायलट प्रोजेक्ट के संबंध में सभी रीजनल मैनेजर को पत्र भी लिखा है. इस पत्र के जरिए उन्होंने आटा और चावल बेचने के दिशानिर्देश बताए हैं. इस सिस्टम की मॉनिटरिंग एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर और चीफ कमर्शियल मैनेजर करेंगे. बिक्री करने का जिम्मा किसी एजेंसी को सौंपा जाएगा. यह एजेंसी 3 महीने तक काम करेगी.

आटा के लिए 27.50 और चावल के लिए 29 रुपये रेट तय

हर स्टेशन पर एक ही मोबाइल वैन से आटा और चावल की बिक्री की अनुमति होगी. यह सेवा शाम को सिर्फ 2 घंटे के लिए दी जाएगी. इसके बाद मोबाइल वैन स्टेशन परिसर से चली जाएगी. यह आटा और चावल सस्ते दाम पर सरकार द्वारा उपलब्ध कराया जाएगा. आटा के लिए सरकार ने 27.50 रुपये और चावल के लिए 29 रुपये रेट तय किया है. महंगाई को काबू में लाने के लिए भारत सरकार ने पहले ही आटा, चावल और दाल की बिक्री भारत ब्रांड (Bharat Brand) के तहत शुरू कर दी थी.

JNS News 24

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!