अलीगढ़
प्रातः सूर्यदेव को जल अर्पण के साथ संस्कार भारती ने नववर्ष नव संवत 2081 का किया स्वागत
चंदन तिलक लगाकर दी शुभकामनाएं , घर घर रंगोली और भगवा पताकाएं एवम सांयकाल में दीपमालिका से जगमगाए घर
नव संवत 2081 के स्वागत में संस्कार भारती एवम हिंदूवादी संगठनों के कार्यकर्ताओं में काफी जोश दिखा । जहां एक ओर जवाहर पार्क नकवी पार्क में भगवान सूर्यदेव को प्रथम किरण के साथ जलाभिषेक कर नव वर्ष का स्वागत किया गया वहीं साथ ही साथ संपूर्ण महानगर में कई पार्कों एवम अपार्टमेंट्स में भी सूर्यदेव को जलाभिषेक कर नव वर्ष का स्वागत किया गया । राहगीरों को चंदन तिलक लगाकर एवम गले मिलकर नव वर्ष की शुभकामनाएं दी गई ।
संस्कार भारती के जिलाध्यक्ष भुवनेश वार्ष्णेय आधुनिक के अनुसार नकवी पार्क में संस्कार भारती के प्रांतीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय गोयल सी ए , जिलाध्यक्ष भुवनेश वार्ष्णेय आधुनिक , मुख्य अतिथि वीरेंद्र सारस्वत , संरक्षक राजाराम मित्र , अनिल नवरंग , विशन चंद वार्ष्णेय ,धर्मवीर अग्रवाल , डा राजेश अग्रवाल , दिनेश मित्तल , प्रदीप बालजीवन , डा इंदिरा अग्रवाल , महानगर अध्यक्ष अनिल राज गुप्ता , महानगर महामंत्री रुचि गोटेवाल , राजेंद्र कुमार , वीरेंद्र गुप्ता , मनीष बंसल आदि उपस्थित रहे ।
संस्कार भारती जिला अलीगढ़ के जिलाध्यक्ष भुवनेश वार्ष्णेय आधुनिक के अनुसार हमारी सनातन संस्कृति के अनुसार भारतीय नववर्ष के स्वागत में प्रत्येक घर घर रंगोली का आयोजन भी हुआ है । कार्यकर्ताओं ने राहगीरों को व सगे सम्बन्धियों को चंदन तिलक लगाकर भारतीय नववर्ष की शुभकामनाएं व बधाई दी ।
जलाभिषेक कार्यक्रम को वृहद रूप प्रदान करने के लिए संस्कार भारती के पदाधिकारियों की टीम बनाई गई जिसमे अतरौली में श्याम वाटिका में डा अनुपमा राघव , विकास नगर आगरा मार्ग पर रमा वार्ष्णेय के नेतृत्व में , किशन विहार में नीरा जी मंजू जी के सानिध्य में , हाथरस अड्डा पथवारी पर रजनी जी के नेतृत्व में , ग्रीन पार्क में डा सुनीता गुप्ता , प्रशंसा वार्ष्णेय के नेतृत्व में , नौरंगाबाद में मधु जी के नेतृत्व में , क्वार्सी में निरुपमा जी के नेतृत्व में , किशनपुर तिराहा पर अजय सिंह के नेतृत्व में , छिपैटी में रुचि गोटेवाल के नेतृत्व में , प्रीमियर नगर बैंक कॉलोनी पर दुर्गेश वार्ष्णेय , उषा वार्ष्णेय के नेतृत्व में कार्यकर्ता नव वर्ष स्वागत कार्यक्रम को जोशो खरोश के साथ मनाया ।
इस अवसर पर नववर्ष अभिनन्दन कार्यक्रम को सफल बनाने में संस्कार भारती बृज प्रांत के कार्यकारी अध्यक्ष संजय गोयल सी ए , भुवनेश वार्ष्णेय आधुनिक , अनिल राज गुप्ता , रुचि गोटेवाल , डॉ इंदिरा अग्रवाल , राकेश हरी वार्ष्णेय , डा सुनीता गुप्ता , प्रशंसा वार्ष्णेय , सुनयना गुप्ता , मंजू जी , नीरा जी , अजय जी , मधु जी , रजनी जी , गिनीषा वार्ष्णेय , दुर्गेश वार्ष्णेय , रमा वार्ष्णेय ,उषा वार्ष्णेय , अलका गुप्ता वार्ष्णेय , डॉ अनुपम राघव , निशा गुप्ता , रीना वार्ष्णेय , अर्चना वार्ष्णेय , पूनम विशन वार्ष्णेय , अंशु मयंक गुप्ता , मनोज पप्पू , विवेक गुप्ता पलक आदि उपस्थित रहे ।