शिक्षा

बिहार बोर्ड दसवीं के छात्रों के लिए जरूरी खबर है. बोर्ड ने दसवीं के उन छात्रों को आवेदन करने का एक और मौका दिया

अब कल यानी 12 अप्रैल 2024 दिन शुक्रवार तक इनके लिए फॉर्म भरा जा सकता है.

बिहार बोर्ड दसवीं के छात्रों के लिए जरूरी खबर है. बोर्ड ने दसवीं के उन छात्रों को आवेदन करने का एक और मौका दिया है जिनकी कंपार्टमेंट आयी है या जो स्पेशल एग्जाम देना चाहते हैं. बिहार बोर्ड मैट्रिक कंपार्टमेंट और स्पेशल एग्जाम साथ ही स्क्रूटनी के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट आगे बढ़ा दी गई है. इसके तहत अब कल यानी 12 अप्रैल 2024 दिन शुक्रवार तक इनके लिए फॉर्म भरा जा सकता है.

इस वेबसाइट को करें विजिट इस बारे में डिटेल में जानकारी पानी हो, नोटिस देखना हो या कोई भी और सूचना लेनी हो, सभी कामों के लिए आपको बिहार बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता ये है – secondary.biharboardonline.com.वे कैंडिडेट्स तो अपने रिजल्ट से खुश नहीं हैं और स्क्रूटनी कराना चाहते हैं या इम्प्रूवमेंट एग्जाम देना चाहते हैं, वे इस मौके का फायदा उठाकर अप्लाई कर सकते हैं.स्टूडेंट्स की तरफ से शैक्षिक संस्थानों को ये एप्लीकेशन जमा करने हैं. अगर इस समय किसी भी तरह की परेशानी आती है जिसका हल आपको वेबसाइट से नहीं मिलता है तो इस नंबर पर कॉल कर सकते हैं. ये हेल्पलाइन नंबर है – 0612-2232074.

ऐसे करें आवेदन

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी secondary.biharboardonline.com पर.
  • यहां लिंक दिया होगा जिस पर लिखा होगा – Apply for scrutiny. इस पर क्लिक करें.
  • ऐसा करते ही जो पेज खुले उस पर डिटेल डालें, रजिस्टर करें और पासवर्ड क्रिएट करें.
  • अब अपने क्रेडेंशियल्स डालकर लॉगइन करें. आवेदन-पत्र भरें और जिन विषयों की स्क्रूटनी करानी है उन पर क्लिक करें.
  • अब तय फीस भरें, ये प्रति विषय 120 रुपये है. इसके बाद फॉर्म सबमिट कर दें.
  • इतना करते ही प्रक्रिया पूरी हो जाएगी. इस बारे में कोई भी जानकारी या आगे का अपडेट पाने के लिए समय-समय पर आधिकारिक वेबसाइट चेक करते रहें.

JNS News 24

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!