विदेश

पूरी दुनिया आज ईद का त्योहार मना रही है. सऊदी से लेकर संयुक्त अरब अमिरात तक से ईद की रौनक

18 पोते-पोतियों के साथ देखे जा सकते हैं.तस्वीर को शेयर करते हुए अल-नाहयान ने लिखा, 'ईद उल-फितर मना रहे

पूरी दुनिया आज ईद का त्योहार मना रही है. सऊदी से लेकर संयुक्त अरब अमिरात तक से ईद की रौनक की तस्वीरें सोशल मीडिया पर देखी जा रही है. ईद के मौके पर यूएई के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल-नाहयान ने भी एक तस्वीर शेयर की है. यह तस्वीर शेयर होते ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है. इसमें वो अपने 18 पोते-पोतियों के साथ देखे जा सकते हैं.तस्वीर को शेयर करते हुए अल-नाहयान ने लिखा, ‘ईद उल-फितर मना रहे और परिवार, दोस्तों, करीबियों के साथ कीमती वक्त बिता रहे सभी लोगों को मेरी शुभकामनाएं.” उन्होंने आगे लिखा, ‘इस तरह के अवसर अल्लाह की नेमत हैं. इसका आनंद लेना चाहिए.’

तस्वीर में उनका पूरा परिवार दिख रहा है. कुछ ने हिजाब पहना हुआ है तो कुछ रंग बिरंगे परिधान में नजर आ रहे हैं. एक पोती को शेख मोहम्मद बिन जायद अल-नाहयान ने अपनी गोद में उठा रखा है. राष्ट्रपति शेख हर साल ईद पर फैमली फोटो शेयर करते हैं. इससे पहले साल 2022 में ईद के मौके पर यूएई के राष्ट्रपति ने एक फैमली फोटो शेयर की थी. तस्वीर शेयर की थी उसमें वो अपने कुछ पोते-पोतियों के साथ अपने महल की सफेद सीढ़ियों पर बैठे थे.GQ की रिपोर्ट के मुताबिक, संयुक्त अरब अमीरात के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान इस परिवार के मुखिया हैं. उनके 18 भाई और 11 बहनें हैं. अल नाहयान शाही परिवार के पास 305 बिलियन डॉलर (25,38,667 करोड़ रुपये) की संपत्ति है.आपको बता दें कि शेख मोहम्मद बिन जायद अल-नाहयान की शादी 1981 में हुई थी. उनका निकाह शेख सलमा बिन्त हमदान बिन मोहम्मद अल-नाहयान से हुई थी. उनके कुल 9 बच्चे हैं. जिनमें 4 बेटे और 5 बेटियां हैं.

JNS News 24

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!