व्यापार

रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी गुरुवार को मुंबई के मशहूर सिद्धिविनायक मंदिर पहुंचे

मुकेश अंबानी के साथ उनके बड़े बेटे आकाश अंबानी भी मौजूद थे.

रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) के चेयरमैन मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) गुरुवार को मुंबई के मशहूर सिद्धिविनायक मंदिर (Siddhivinayak Temple) पहुंचे. मुकेश अंबानी के साथ उनके बड़े बेटे आकाश अंबानी भी मौजूद थे. इन दोनों ने सिद्धिविनायक मंदिर में गणपति बप्पा के दर्शन किए और आरती में भी शामिल हुए. पिछले ही हफ्ते मुकेश अंबानी अपने परिवार के कई सदस्यों के साथ सिद्धिविनायक मंदिर गए थे. उस समय उनके साथ आकाश अंबानी (Akash Ambani), उनकी पत्नी श्लोका अंबानी (Shloka Ambani) और पोता पृथ्वी अंबानी (Prithvi Ambani) भी था.

19 अप्रैल को है मुकेश अंबानी का जन्मदिन  दरअसल, मुकेश अंबानी का जन्मदिन अगले हफ्ते 19 अप्रैल को है. वह 67 साल के हो जाएंगे. उन्होंने अपने 66वें जन्मदिन पर भी सिद्धिविनायक मंदिर जाकर गणपति बप्पा के दर्शन किए थे. उस समय भी आकाश अंबानी उनके साथ मंदिर पहुंचे थे. मुकेश अंबानी का जन्म 19 अप्रैल, 1957 को हुआ था. अंबानी परिवार की गणेश जी में गहरी आस्था है. कई मौकों पर मुकेश अंबानी और उनके परिवार को बप्पा का आशीर्वाद लेते देखा गया है. सिद्धिविनायक मंदिर मुंबई के प्रभा देवी इलाके में स्थित है. यहां देश भर से लोग आते हैं. बॉलीवुड के तमाम कलाकार अपनी फिल्मों की रिलीज से पहले बप्पा से आशीर्वाद लेने पहुंचते हैं.

अंबानी परिवार की ईश्वर में है अटूट श्रद्धा 

अंबानी परिवार समय-समय पर विभिन्न मंदिरों के दर्शन के लिए जाता रहता है. उन्होंने फरवरी, 2023 में महाशिवरात्रि पर गुजरात के सोमनाथ मंदिर के दर्शन किए थे. दिसंबर, 2022 में अंबानी परिवार छोटे बेटे अनंत और राधिका मर्चेंट की सगाई से पहले राजस्थान के श्रीनाथजी मंदिर भी गया था. यह परिवार गुजरात स्थित अंबाजी मंदिर के दर्शन भी करता रहता है. कुछ साल पहले अंबानी फैमिली तिरुपति बालाजी भी गई थी.

प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम में भी पहुंचे थे सपरिवार 

मुकेश अंबानी धार्मिक प्रवृत्ति के व्यक्ति हैं. हाल ही में 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम में भी वह अपनी पत्नी नीता अंबानी और परिवार के कई सदस्यों को लेकर पहुंचे थे. कार्यक्रम के दौरान सभी बहुत प्रसन्न दिखाई दिए थे. इसके बाद उन्होंने बड़े दान का भी ऐलान किया था. प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम से पहले उन्होंने अपने घर एंटीलिया (Antilia) पर भी लाइट से जय श्रीराम का नारा लिखा था, जो कि काफी सुंदर था और दूर-दूर से दिखाई दे रहा था.

JNS News 24

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!