चैक चोरी कर लाखों रूपये निकालने की कोशिश करने वाले पर केस दर्ज
पुलिस द्वारा सुनवाई ना करने पर न्यायालय की ली थी शरण
अलीगढ़,। थाना टप्पल में न्यायालय के आदेश पर चैक चोरी कर लाखों रूपये फर्जी भुगतान कराने की कोशिश करने के प्रकरण में धोखाधड़ी की विभिन्न धाराओं में मुकद्दमा दर्ज किया गया है।न्यायालय एसीजेएम चतुर्थ द्वारा निराले खाँ पुत्र स्व० मुवीन खाँ निवासी पक्की चौपाल कस्बा व थाना टप्पल द्वारा गजेन्द्र सिंह पुत्र राजेन्द्र सिंह निवासी सी-500 अलफा 1, ग्रेटर नौएडा हाल निवासी गाँव अहरौली पोस्ट रामगढी थाना खुर्जा देहात जिला बुलन्दशहर विपक्षी के खिलाफ न्यायालय के आदेश पर थाना टप्पल में मुकद्दमा पंजीकृत कराया गया है।निराले खाँ ने बताया है कि वह टप्पल में प्रॉपर्टी का छोटा काम करता है जिससे वह अपने परिवार की आजीविका चलाता है। विगत कुछ दिन पूर्व उसके खाता सं0 4305132000001 का एक चैक सं0 258620 कैनरा बैंक शाखा टप्पल कार्यालय में ही कही गुम हो गया था, काफी तलाशने के बाद उसे बैंक जाने पर पता चला कि चैक को विपक्षी गजेन्द्र सिंह पुत्र राजेन्द्र सिंह ने चुराकर 3,90,00,000 रुपये की रकम भरकर पर प्रार्थी के फर्जी हस्ताक्षर बनाकर भुगतान हेतु बैंक में प्रस्तुत किया था। निराले खां को बैंक से तब ज्ञात हुआ जब उसके खाते दो हजार रुपये प्रोसेसिग चार्ज के रुप में कटे। निराले ने बैंक से जानकारी ली तो उक्त चैक के बारे में पता लगा। गजेन्द्र ने चैक को चुराकर बदनीयती एवं धोखाधडी से एक षडयंत्र के तहत 3,90,00,000 रुपये भरकर निकालने की कोशिश की है। इसकी हरकत की वजह से उसको घोर मानसिक व आर्थिक क्षति हुई है। उक्त की शिकायत थाना टप्पल पर जाकर की तो पुलिस वालो ने कहा कि हैवी अमाउण्ट का मामला है, कप्तान साहब से जाकर शिकायत करो। परन्तु पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही नही तो न्यायालय की शरण ली तो न्यायालय के आदेश पर मुकद्दमा पंजीकृत कराया गया है।