क्राइम

संतनगर थाना क्षेत्र के अमोई गांव शुक्रवार की रात को प्रसव के दौरान मृत बच्चे के पैदा होने के बाद पत्नी को उपचार के लिए एंबुलेंस

बाइक से अस्पताल जा रहे पति की हादसे में मौत हो गई।

संतनगर थाना क्षेत्र के अमोई गांव शुक्रवार की रात को प्रसव के दौरान मृत बच्चे के पैदा होने के बाद पत्नी को उपचार के लिए एंबुलेंस से भेजकर बाइक से अस्पताल जा रहे पति की हादसे में मौत हो गई। क्षेत्र के मालुआ गांव में पड़रिया मोड़ के पास लालगंज-कलवारी संपर्क मार्ग पर शनिवार की सुबह पांच बजे अनियंत्रित ट्रक ने बाइक चालक को रौंद दिया। इसमें उसकी मौत हो गई, पत्नी अस्पताल में पति का इंतजार करती रही।क्षेत्र के अमोई गांव निवासी विनोद की पत्नी मीना आठ माह की गर्भवती है। शुक्रवार की देर रात मीना को अचानक प्रसव पीड़ा होने लगा। उसी दौरान मीना ने बच्चे को जन्म दिया, जो मृत था।

प्रसव के बाद मीना को बहुत दर्द हो रहा था। पति विनोद ने फोन कर 102 एंबुलेंस को बुलाकर पत्नी को मां के साथ पटेहरा पीएचसी भेजा। पति विनोद (36) बाइक से पीछे अस्पताल जा रहा था। वह पड़रिया मोड़ के पास पहुंचा ही था कि सामने से केला लाद कर आ रहा ट्रक अनियंत्रित होकर दूसरे साइड पर आ रहे बाइक सवार विनोद को टक्कर दिया। बाइक चालक विनोद ट्रक में फंसकर 20 मीटर तक घीसटता रहा। हादसे में विनोद का शव क्षत-विक्षत हो गया। ट्रक भी पेड़ से टकरा कर पलट गया था। परिजनों ने ट्रक चालक पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन दिया। मृतक विनोद को तीन पुत्री रिमझिम, वर्षा, अनुष्का व एक पुत्र लड्डू है। विनोद दो भाइयों में छोटा व चार बहनों से बड़ा था। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दी। थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने बताया की ट्रक की टक्कर से बाइक चालक की मौत हुई है।

JNS News 24

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!