अलीगढ़

मण्डलायुक्त ने अटल आवासीय विद्यालय टमकौली का किया निरीक्षण

मैस में खाना खाकर गुणवत्ता का लिया जायजा टॉपर्स को पुरस्कृत कर किया प्रोत्साहित  

अलीगढ़ 15 अप्रैल 2024 (सू0वि0): मण्डलायुक्त चैत्रा वी. द्वारा सोमवार को अटल आवासीय विद्यालयटमकौली का स्थलीय निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने अध्ययनरत छात्र-छात्राओं से उनकी कक्षाओं मंे संवाद कर उनकी पढाईकरिकुलम एक्टिविटी एवं टाइम शेड्यूल के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की। भोजन की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए मण्डलायुक्त ने छात्र-छात्राओं के साथ मेस में बैठ कर भोजन किया और उनसे मेस के टाइम शेड्यूल के सम्बन्ध में भी जानकारी ली। उन्होंने भोजन की गुणवत्ता पर सन्तोष प्रकट करते हुए कहा कि मेस में खाना बनाने की सामग्री अलमारी में व्यवस्थित ढंग से रखी जायें और साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखा जाये। उन्होंने कहा कि डीप फ्रिज की व्यवस्था की जाये जिससे फलसब्जियॉदूधपनीर सुरक्षित व ताजा रह सकें।मण्डलायुक्त ने कंट्रोल रूम का निरीक्षण कर विद्यालय के परिसर में लगे सी0सी0टी0वी0 कैमरों का बैकअप सुरक्षित रखने एवं मॉगे जाने पर प्रस्तुत करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने जूनियर बालिका छात्रावास में बालिकाओं के कपडे सुखाने की व्यवस्था छत के ऊपर कराये जाने के लिए अधिशासी अभियन्तालोक निर्माण विभाग व प्रधानाचार्य को निर्देश दिए। मैडीकल रूम का निरीक्षण में कार्यरत स्टाफ उपस्थित मिलेडॉक्टर का पद सृजित किये जाने के निर्देश दिये गये। क्लास रूमपुस्तकालय के निरीक्षण में पंखे गंदे पाये जाने पर उन्होंने नाराजगी प्रकट करते हुए पंखों की नियमित सफाई के साथ ही विद्यालय परिसर में साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखे जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पुस्तकालय में सीबीएसई की बेसिक पुस्तिकाओं के साथ ही छात्रों के व्यक्तित्व विकास के लिए अन्य आवश्यक पाठ्य पुस्तकों के साथ ही दिव्यांगजनों के लिए लिफ्ट की व्यवस्था की जाये। दिव्यांगजनों के शौचालय के बाहर विकलांग शौचालय लिखा होने पर उन्होंने हटाने के निर्देश देते हुए कहा कि शौचालय में दिव्यांगों के लिए हैंडिल लगाये जाएं।

मण्डलायुक्त ने फायर सिलेन्डर की रिफलिंगचैकिंग की तारीख अंकित न होने एवं बालू की बाल्टी न पाए जाने पर उप श्रम आयुक्त को जिला अग्नि शमन अधिकारी से समन्वय कर विद्यालय में लगे सभी अग्नि सुरक्षा उपकरणों की जॉच कराने एवं आपदा के सम्बन्ध में प्रशिक्षण व रिहर्सल कराने के निर्देश दिए। उन्होंने आपातकालीन स्थित में बहार जाने के कहीं भी साइन न पाए जाने पर प्रांगण में साइन बोर्ड लगाये जाने के निर्देश दिए। जूनियर बालिका छात्रावास के मुख्य द्वार पर बाउण्ड्री वॉल न होने पर उन्होंने बालिकाओं की सुरक्षा व गोपनीयता के दृष्टिगत बालिका छात्रावास जूनियर विंग एवं सीनियर विंग में बाउण्ड्री वॉल बनवाने के लिए एक्सईएन पीडब्लूडी को आगणन प्रस्ताव प्रस्तुत करने के निर्देश दिएताकि अग्रेतर कार्यवाही करायी जा सके। इस दौरान उन्होंने विद्यालय परिसर में वृक्षारोपण करते हुए सभी पौधों की नियमित देखभाल करने के भी निर्देश दिए। मण्डलायुक्त ने कक्षा-06 की वार्षिक परीक्षा में उत्तीर्ण प्रत्येक सेक्शन के टॉप-5 छात्र-छात्राओं शिवमसूर्यकांतवंदना वर्माविवेक कुमारनिर्मल बाबू आदित्यकुनालप्रवीन कुमाररोहित कुमारविनय कुमार एवं कीर्ति को पुरस्कार देकर प्रोत्साहित किया। निरीक्षण के समय उप श्रम आयुक्त सियारामप्रधानाचार्य रोहित सारस्वत एवं अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

JNS News 24

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
error: Content is protected !!