सीएम के आदेशों की धज्जियां उड़ाते हुये पुलिस करा रही भू-माफियाओं से जमीनों पर अवैध कब्जे
चौदह वर्ष पूर्व किसान की हो गई मृत्यु,भू-माफिया कर रहे किसान को जिन्दा दर्शाकर फर्जी बैनामा
आखिर मरा हुआ किसान कैसे कर रहा दर्जनों जमीनों के बैनामें मृतक किसान का मृत्यु प्रमाण पत्र व भू-माफियाओं द्वारा किया फर्जी बैनामा अलीगढ़,। जहां एक ओर योगी सरकार दावा कर रही है कि या तो भू-माफिया सुधर जाएं अन्यथा उनका राम-नाम सत्य करा दिया जाएगा,लेकिन मुख्यमंत्री के आदेशों को अलीगढ़ के थाना क्वार्सी पुलिस धन और बल के आगे ठेंगा दिखाते हुयें खुलकर भू-माफियाओं का साथ दे रही है। जिले के थाना क्वार्सी क्षेत्र में एक अजीबोगरीब मामला प्रकाश में आया है जिसमें चौदह साल पहले मृत्यु के बाद भी एक किसान को भू-माफियाओं द्वारा जिन्दा दिखाया जा रहा है और उसके नाम से फर्जी बैनामा किये जा रहे हैं। भू-मिफयाओं के इस फर्जीवाड़े में पुलिस प्रशासन खुलकर साथ दे रहा है और पीड़ित जमीन वालों के खिलाफ फर्जी मुकद्दमें लिखवाकर उत्पीड़न किया जा रहा है। भू-माफियाओं ने धन औ।र बल पर स्थानीय पुलिस अधिकारियों को गुमराह करते हुये जमीन वालों के खिलाफ झूठे मुकद्दमें दर्ज कराये जा रहे हैं।
जी हां जमालपुर हमदर्द नगर की रहने वाली विधवा महिला मंजू देवी पत्नी स्व. व्यास का कहना है कि उसकी पति ने एक प्लॉट सौलह सौ वर्गगज का ब्लॉक जवां की ग्राम पंचायत बरहेती अलीनगर में खरीदा था, पति की मृत्यु के बाद उस प्लॉट के वारिस में मंजू देवी और उनके बच्चे हो गये हैं। उनका कहना है कि जिस प्लॉट का बैनामा भूपसिंह पुत्र गंगासहाय ने किया था,उसकी सन 2010 में मृत्यु हो चुकी है। जबकि सन 2017 की लिस्ट में घोषित भू-माफिया साबिर राही पुत्र बुलाकी खां निवासी जीवनगढ़ और तारिक द्वारा कुछ गुण्ड़ा तत्वों के साथ एकराय होकर लोगों को परेशान कर झूठे मुकद्दमें पुलिस से सांठ-गांठ कर दर्ज कराते हुये आत्महत्या के लिये मजबूर किया जा रहा है। जबकि सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ द्वारा सपष्ट निर्देश दिये गये है ं कि भू-माफियाओं द्वारा कानून को नहीं माना जाएगा तो उनका राम-नाम सत्य कर दिया जाएगा,लेकिन मुख्यमंत्री के आदेशों की धज्जियां उड़ाते हुये थाना क्वार्सी पुलिस से पैसे की सांठ-गांठ कर भू-माफियाओं द्वारा धड़ाधड़ जमीनों पर अवैध कब्जे किये जा रहे हैं। भू-माफियाओं द्वारा किसान की मौत के बाद भी उसके नाम से दर्जनों फर्जी बैनामा किये जा रहे हैं। थाना क्वार्सी पुलिस के आर्शीवाद के चलते भू-माफियाओं के हौसले बुलन्द हैं। अपनी ऊंची पहुंच के चलते भू-माफिया सीधे-साधे लोगों के खिलाफ झूठे मुकद्दमें दर्ज कर आत्महत्या के लिये मजबूर किया जा रहा है। पुलिस प्रशासन भू-माफियाओं मकड़जाल के आगे मूकदर्श बना हुआ है।